Wife and in-laws: पत्नी व ससुराल वाले बना रहे थे धर्मान्तरण का दबाव, युवक ने लगाई फांसी

पत्नी व ससुराल वाले बना रहे थे धर्मान्तरण का दबाव, युवक ने लगाई फांसी

धमतरी। धर्मांतरण के दबाव के चलते एक युवक ने जान दे दी। पत्नी और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। दबाव इतना कि युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। मामला धमतरी जिले का है। युवक की पत्नी व ससुराल वाले उसे ईसाई धर्म स्वीकार करने दबाव बना रहे थे। फांसी लगाने से पहले युवक ने वाट्सएप में स्टेटस अपडेट कर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने की बातें लिखी है।

मामला धमतरी जिले के ग्राम पाटियाडीह का है। मृतक निलेश साहू टेलरिंग का काम करता था। धर्मांतरण के लिए बनाए जा रहे दबाव से परेशान होकर उसने घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब खोजबीन की तब नीलेश का मोबाइल मिला। मोबाइल को आन कर जब देखा गया तब वाट्सएप स्टेटस में अपनी दुखभरी कहानी टाइप कर अपडेट किया था। पहले स्टेटस अपडेट किया उसके बाद निलेश फांसी के फंदे पर झूल गया। निलेश ने अपने स्टेटस में लिखा है कि पत्नी और ससुराल वाले धर्मांतरण के लिए लगातर दबाव बना रहे थे। इससे वह परेशान था। अपना धर्म छोड़कर वह ईसाई नहीं बनना चाहता। वह बार-बार अपनी पत्नी व उसके घर वालों को समझा रहा है,पर कोई उसकी बात ना तो सुन रहा है और ना ही उसकी भावना को समझने की कोशिश ही कर रहा है।
https://aajkijandhara.com/cgpsc-scam-cbi-arrested-then-exam-controller-aarti-wasnik/

इस तरह लिखी पीड़ा
धर्म परिवर्तन करने पत्नी पूरी रात परेशान करती है। यह रोज की बात हो गई है। ससुराल जाने पर सास, बड़ी और छोटी दोनो साली भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाती है और परेशान भी करती है। निलेश ने लिखा है कि अगर मैंने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया तो मेरी पत्नी और ससुराल वाले मेरे माता-पिता को भी धर्म परिवर्तन की योजना बना रहे हैं।

Related News

झूठे निकले ससुराल वाले
निलेश ने लिखा है कि शादी का रिश्ता भी ससुराल वालों ने झूठ बाेलकर किया। पत्नी को 12वीं बताए पर हकीकत में वह आठवीं तक पढ़ी है। झूठ सामने आने के बाद भी मैं और मेरे माता पिता ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया। कमाई का पूरा पैसा पत्नी को देता था। पत्नी बोली मुझे सप्ताह में 500 रुपये चाहिए, पत्नी के मनमुताबिक पैसा देने लगा। इसके बाद भी उनका व्यवहार मेरे प्रति कभी अच्छा नहीं रहा।

डीएसपी पवार कर रही मामले की जांच
धर्मांतरण से मामला जुड़ा होने और इसकी गंभीरता काे देखते हुए पूरे प्रकरण की डीएसपी नेहा पवार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है। मृतक निलेश के मोबाइल स्टेटस को लेकर पुलिस गंभीर है और इस दिशा में जांच की जा रही है।

 

Related News