सरायपाली:- विगत दिनों भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली द्वारा किया गया।कार्यक्रम में गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली की कक्षा 7 वीं की छात्रा गरिमा दास जिन्होने 100में 90 अंक अर्जित किया था,उन्हें मोमेंटो,पुरस्कार राशि तथा आकर्षक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।इसी दरमियान सांस्कृतिक कार्यक्रम में संचालक जन्मजय नायक के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं दूवारा अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति पर उन्हें आध्यात्म से जुड़ी विविध धार्मिक किताबें प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस सम्मान के लिए गोपनाथ विद्यालय परिवार ने आयोजक गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Students: गोपनाथ विद्यालय के छात्र-छात्राएँ हुई सम्मानित

02
Apr