Honoured top students- मोहसिन ए आजम मिशन द्वारा विभिन्न स्कूलों में आये टॉपर बच्चो का सम्मान

न्यायिक मजिस्ट्रेट ध्रुवराज ग्वाल के हांथो सम्मानित होकर छात्र गदगद

मोहसिन ए आजम के पहल की  सराहना

दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- मोहसिन ए आजम मिशन शाखा सरायपाली के तत्वाधान में बोर्ड परीक्षा 2025 के वार्षिक परीक्षाओं में विभिन्न स्कूलों में टॉपरों के साथ ही प्रदेश व जिले में टॉप टेन में स्थान बनने वाले होनहार विद्यार्थीयों को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के हांथो प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में लगभग 45 बच्चे सम्मानित किए गये । इस दौरान सभी सम्मानित बच्चो के परिजन भी उपस्थित थे । इस सम्मान सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुवे सारंगढ़ न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ध्रुवराज ग्वाल ने कहा कि मोहसिन ए आजम द्वारा समाज के प्रतिभाशाली बच्चो के साथ ही जिला व प्रदेश स्तर पे गैर समाज के बच्चो को प्रोत्साहित काईये जाने हेतु यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय व प्रशंनसनिय है । इससे बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है । बच्चो के माता पिता व परिजनों को समझाइश देते हुवे कहा कि वे बच्चो पर पढ़ाई व लक्ष्य को लेकर अत्यधिक दबाव व उत्साहित नही होना चाहिए । प्रत्येक व्यक्तियो व बच्चो की ग्रहण व कार्य क्षमता एक नही होती । अत्यधिक दबाव से बच्चे कभी कभी डिप्रेशन में चले जाते है जिसका दुष्परिणाम आज आये दिनों देखने को मिल रहा है । बच्चो के पहले शिक्षक माता व पिता होते हैं वे बच्चो की कार्यक्षमता से परिचित होते हैं इसलिए उनकी कार्यक्षमताओं के अनुरूप ही परिणामो की इम्मीद करनी चाहिए ।

समारोह का संचालन करते हुवे मोहसिन ए आजम के मोहम्मद खालिद ने मिशन की अभी तक कि गतिविधियों की जानकारी देते हुवे बताया कि इस सम्मान समारोह में कक्षा 5 , 8 ,10 व 12 वी में स्थानीय स्तर पर टॉपर 42तथा प्रदेश व जिला स्तरीय 3 टॉपर बच्चो को प्रशस्ति पत्र , मैडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया जा रहा है ।

Related News

जिसमे कक्षा पांचवी से इनाया फातिमा,अहद अमान, शाहिद अली, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद वारिस जमाल, साहिबा परवीन, आयशा बानो, जरीन खान, असद खान , कक्षा 8 वी मोहम्मद सिराज, आलकाश हुसैन, आलिया बानो, सामिया परवीन, अजमत हुसैन, जरीन अंजुम, शिफा शाहीन, शेख फरहान, मिनाज हुसैन, महावीश कुरैशी, अलसना फातिमा, मोहम्मद शाहिद, कनिज फातिमा, अलीशा बानो, मोहम्मद जिब्राइल, सोफिया बानो , कक्षा 10वी से शेख न्याज, अलीना परवीन, फैजान खान, आयशा बानो, फरहीन फातिमा, मासूमा बानो, शाहिना परवीन, अकरम मेमन, आयशा बानो तथा कक्षा 12 वी से  अफसा खानम, सिमरन परवीन, अलीशा खान, सिमरन खातून, स्वालेहा बानो, अनम खान, स्वालेहा खातून, साहिबा परवीन मोहम्मद जुनेद, आफरीन बेगम के साथ ही राज्य स्तरीय परीक्षा में कक्षा दसवीं टॉप 10 मे आरती भोई (पैकिंग स्कूल ), सिमरन कश्यप ( एकलव्य स्कूल) व जिला स्तरीय परीक्षा में टॉपर महक गर्ग का सम्मान किया गया । इन तीनो टॉपरों ने अपने संस्मरण भी अन्य बच्चो के साथ साझा किये ।

इस अवसर पर मोहसिन ए आजम मिशन द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट ध्रुवराज ग्वाल , प्रतिभा पब्लिक स्कूल, के जी कान्वेंट स्कूल, ईवास इंग्लिश मीडियम स्कूल, आत्मानंद स्कूल ,एकलव्य इंग्लिश स्कूल, गौरव विद्या मंदिर के संचालक व प्राचार्य ,रोहित प्रधान पार्षद ,विकास सिंह पार्षद , रमीज राजा खान पार्षद , दिलीप गुप्ता ( पत्रकार ) ,शाहिद खान मुतवल्ली मुस्लिम समाज के साथ ही अन्यो का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।
आभार प्रदर्शन मोहसिन ए आजम के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने किया व कहा कि भविष्य ने भी बच्चो को उत्साहित व प्रोत्साहित किये जाने हेतु इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित होते रहेगा । इस अवसर पर मुस्लिम समाज के पदाधिकारीगण व सदस्यों व मिशन के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका अदा की ।

 

Related News