National Highway : राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 से खल्लारी माता मंदिर की ओर जाने वाली सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर
National Highway : महासमुंद ! राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 से खल्लारी माता मंदिर की ओर जाने वाली सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था में है। सड़क की परते बुरी तरह से जगह – जगह उखड़ गई है। तो सड़क में कई जगहों में छोटे – बडे़ अनेक गड्ढे भी निर्मित हो गये। नेशनल हाईवे से महज दो किलो मिटर की खल्लारी के सिंगल सड़क मार्ग में जगह – जगह उखडी परते में चलने वाले सायंकल सवार से लेकर दुपहिया व चार पहिया वाहनों में सवार लोग इस मार्ग के आवामन के दौरान खुब हिचकोल खा रहे हैं। तो मार्ग के गड्ढों के कारण सायंकल सवार व दुपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं। वहीं इन दिनों बरसात के चलते सड़क की बदहाली से हर कोई परेशान है।
सड़क के साथ ही सड़क के दोनों किनारे में कई जगहों में अनेक गड्ढें देखने को मिल जायेंगे। सड़क की स्थिति सुधारने और इस मार्ग को चौंडाई करण करने स्थानिय लोग मांग करते थक चुके हैं। वहीं इस मार्ग के प्रवेश द्वार में लगे काला ग्रेनाइट मार्बल पत्थर भी पिछले कुछ वर्षों से लगातार टुट टुटकर गिर रहे हैं। जिससे इस मार्ग में चलने वाले राहगीरों के अलावा प्रतिदिन माता के दर्शन करने पहुंचने वाले सैंकडों श्रध्दालुगण व दर्शनार्थी सड़क और प्रवेश द्वार की खराब जर्जर स्थित को देख परेशान नजर आते हैं। तो प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्सा में बरगद के पौधे भी उग गयें हैं।
National Highway : उलेखनीय है की यह सड़क मार्ग नेशनल हाईवे क्रमांक 353 से होकर खल्लारी माता मंदिर के अलाव खल्लारी बस्ती की ओर भी जाता है। बता दें की यहां माॅ खल्लारी की ऐतिहसिक और महत्वपूर्ण मंदिर है। जिसमें एक मंदिर खल्लारी बस्ती में है। जिसे माता राऊर स्थित खल्लारी मातेश्वरी मंदिर के नाम से जाना जाता है, तो वहीं दूसरा और प्रमुख मंदिर यहां पहाड़ी में, माॅ खल्लारी का महत्वपूर्ण और प्रसिध्द मंदिर है। इसके अलावा धार्मिक दृष्टि से यहां अनेक महत्वपूर्ण मंदिर भी है।
वहीं यहां प्राथमिक से लेकर हायर सेकण्डरी तक अनेक स्कुलें भी संचालित है। आस पास के गांव से सैंकडों स्कुली बच्चे विभिन्न स्कुलों में इस मार्ग से स्कुल को पहुंचते है। खल्लारी का यह मार्ग सिंगल सड़क मार्ग होने कारण स्कुलीय बच्चों के लिए मार्ग में सफर भी परेशानी भरा होता है। क्योंकि इस सड़क मार्ग में मनचलों की दुपहिया व चार पहिया वाहन बेख़ौफ दौड़ती है।
जिस वजह से आये दिन दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। महज दो किलो मीटर की इस सड़क मार्ग की स्थिति सुधारने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन के प्रतिनिधियों में शायद कोई दिलचस्पी नहीं होगी। तभी तो खल्लारी सड़क मार्ग की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। सड़क में जगह – जगह गड्ढे और सड़क की परतें उखड़ने से इस सड़क की उखड़े बजरी भी सड़कों में फैले स्पष्ट रूप से नजर आ ही जाते हैं। वहीं गर्मी दिनों में इस बदहाल जर्जर सड़क के बजरी व धुल से हर कोई परेशान रहते हैं।
तो बडे वाहनों के तेज रफ्तार से सड़क के उखडी परतों के बजरी से कई लोग चोटील भी हुये हैं। वहीं इस सड़क मार्ग से इन दिनों बरसात के चलते इस मार्ग में चलने वाले लोगो में से स्कुली बच्चों से लेकर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी, ग्रामीण संहित हर वर्ग के लोग दूसरे वाहन के चलने के दौरान किचड़युक्त गंदे पानी से उनके कपडे़ खराब हो जाते हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया, पत्र :-
National Highway : इस दिशा में खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को डाक के माध्यम से भेजे पत्र में यह उल्लेख किया है की छत्तीसगढ़ राज्य में खल्लारी का अपना अलग पहचान और महत्व है। यह स्थान विधान सभा क्षेत्र खल्लारी का मुख्यालय और ऐतिहासिक धार्मिक दैवीय माता तीर्थ व पर्यटन स्थल भी है।
जो कि धार्मिक महत्व व आस्था का प्रमुख केन्द्र भी है। इसके बाद भी महज दो किलोमीटर की खल्लारी सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था में है। जिसके चौडीकरण के साथ सड़क मार्ग के बीचो बीच डिवाइडर का निर्माण हो, जिस डिवाइडर को अनगिनत आकर्षक फुलों के पौधों से सुसज्जित के साथ आकर्षक स्ट्रीट लाईट भी लगाये जायें।
Kawardha Collector : नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान से रूबरू हुए विद्यार्थियों
इस सड़क मार्ग के सौंदर्यीकरण विभिन्न सुविधाओं से होने से यह मार्ग पर्यटकों व राहगीरों को माॅ खल्लारी दर्शन में और ज्यादा आनंदित करेगा।