Kawardha Collector :  नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान से रूबरू हुए विद्यार्थियों

Kawardha Collector :

Kawardha Collector : नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान से रूबरू हुए विद्यार्थियों

Kawardha Collector : कवर्धा । कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशन और आनंद तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सी . एल.भूआर्य महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा ग्राम अमलीडीह के शासकीय हाई स्कूल में जाकर बच्चों को नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी गई।

Kawardha Collector :  चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के परियोजना समन्वयक महेश निर्मलकर ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घंटे चलने वाली निः शुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है कोई भी अनाथ, बेसहारा, लावारिस, घुमंतू, गुमशुदा, बाल श्रम ,बाल विवाह से संबंधित बच्चों की सुरक्षा एवं मदद के लिए निशुल्क नंबर 108 पर फोन कर सकते हैं। बाल श्रमिक, अपशिष्ट पदार्थ संग्राहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त, सड़क जैसी परिस्थितियों में निवासरत बालकों एवं मादक द्रव्यों के शिकार बालकों के लिए एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

रामलाल पटेल सुपरवाइजर ने बच्चों को बताया गया कि बच्चों के चार अधिकार जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागी के अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । शारदा निर्मलकर सुपरवाइजर के द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध के जागरुकता अभियान बारे में जानकारी दी गई। आरती यादव सुपरवाइजर द्वारा बच्चों को विशेष रूप से सेफ टच एवं अनसेफ टच के बारे में अवगत कराया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम के द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों,क्षेत्र ,गांव में जन जागरूकता अभियान किया जा रहा है ।

Related News

Agriculture Unnati Yojana : कृषि उन्नति योजना योजनांतर्गत खरीफ 2024 की फसलों का पंजीयन प्रारंभ

Kawardha Collector :  जागरूकता अभियान कार्यक्रम में भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्राचार्य शा. हाई स्कूल अमलीडीह ,महेश कुमार निर्मलकर परियोजना समन्वयक, रामलाल पटेल, शारदा निर्मलकर, आरती यादव सुपरवाइजर एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाऐं , स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Related News