Syndicate bookies:सक्ती नगर के विभिन्न मार्गो कॉलोनी सहित नगर के कई चिन्हाकींत जगह पर सटोरिया चला रहे हैं अपनी दुकान

सक्ती नगर के विभिन्न मार्गो कॉलोनी सहित नगर के कई चिन्हाकींत जगह पर सटोरिया चला रहे हैं अपनी दुकान

सिंडीकेट सटोरिया पुलिस के संरक्षण में कार्यवाही से पहले ही सूचना मिल जाती है उन्हें

सक्ती। आइपीएल मैच में लग रहे हैं हर बाल पर लाखों के दांव कई आईडी से ऑनलाइन खिला रहे हैं सट्टा पुलिस है सुस्त नगर में महादेव सट्टा के राह पर आई पीएल के सट्टे में लग रहे हैं करोड़ों के दांव आईपीएल मैच चालू होने से पहले सभी सभी सटोरियों ने ली थी बैठक बनाया सिंडिकेट जो सिंडिकेट से बाहर रहने वाले और जिन पुराने व्यक्तियों ने सट्टे के काम को कर दिया बंद ऐसे लोगों को पुलिस बना रही है अपना निशाना सिंडिकेट बड़े नाम के नामचीन लोगों पर नहीं कर रहें हैं कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा नगर में चल रहे सट्टे को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस को दिए निर्देश के बाद कई सटोरिया अंदर ग्राउंड होकर कर रहें है कार्य सटोरिया प्रतिदिन अलग-अलग जगह पर जाकर खिला रहे सट्टा सटोरियों ने बताया बिना प्रशासन के सहयोग से नहीं चल सकता नगर में सट्टा हमें भी देना पड़ता है ऊपर तक हफ्ता एक माह तक चलने वाले सट्टा हम ऐसे ही थोड़ी चला पाएंगे पुलिस के हाथ नहीं पहुंचने से सटोरियों के हौसले बुलंद हैं।

नगर के युवा सट्टा के लत में जकड़ चुके हैं आईपीएल सट्टा के लत से छुड़ाने के लिए युवाओं को ही आगे आकर इसे रोकना होगा एक माह तक चलने वाले इस आइ पी एल सट्टे में कई घर हो जाएंगे बर्बाद सट्टे के दलदल में फंसकर नगर के कई युवा लाखों रुपए कमाने के चक्कर में खुद के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। 1 वर्ष पहले इसी सट्टे की लत ने एक युवक को जहर पीने के लिए मजबूर कर दिया था जिस पर युवक के द्वारा लिखित पत्र भी लिखा गया था परन्तु सटोरिया पर कार्रवाई नहीं हुई और सट्टा रोकने में पुलिस नाकाम रही कहीं अबकी बार भी इस तरह से घटना इस सट्टे के चलते ना हो कुछ युवक मौत तक को गले लगा चुके हैं।

इधर, बुकी चलाने वाले युवाओं को बड़ा लाभ दिखाकर बर्बाद करने में लगे हैं 22 मार्च से 25 अप्रेल तक चलने वाले इस आईपीएल सट्टे में कई घरों के युवा हो जाएंगे बर्बाद हर बार आईपीएल सट्टा के दौरान कई युवा जहर का सेवन करते हैं कई युवा आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के दबाव में घर से चोरी कर इनका पैसा चुकाते हैं सट्टा खिलाने वाले अपने गुर्गों के द्वारा उनके घरों तक वसूली करने भेजते हैं और युवाओं को बेवजह परेशान कर उनके साथ अनेकों प्रकार की घटना भी घटित करते हैं क्योंकि नगर में सट्टा को लेकर लिए पुलिस प्रशासन को नगर के कई संदेही सटोरियों के मोबाइल नंबर ट्रेस किया जाए तो आईपीएल सट्टा खिलाने वालों तक पहुंचा जा सकता है और युवाओं को इस दलदल से बचाया जा सकता है।

Related News

Related News