नदी में मछली पकड़ने गए युवक की संदिग्ध मौत, इलाके में दहशत

Death due to diarrhea in Bilaspur :

गरियाबंद, अमली पदर क्षेत्र के ककाड़ी माल गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है, जो मछली पकड़ने के लिए नदी गया था। स्थानीय लोगों ने उसका शव नदी किनारे पाया, जिसके शरीर पर मछली पकड़ने की जाली लिपटी हुई थी।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जितेंद्र के पास एक झोले में कुछ मछलियां थीं, जबकि मछली पकड़ने वाले जाल में एक मृत सांप भी फंसा हुआ मिला। इस रहस्यमयी परिस्थिति ने मौत की वजह को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर, जिस गड्ढे में वह मछली पकड़ रहा था, उसकी गहराई बेहद कम (कमर से भी नीचे) बताई जा रही है। ऐसे में डूबकर मरने की संभावना पर संदेह गहरा गया है।

Related News