Smuggler- नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं,  कार अंदर 22.9 किग्रा गांजा छुपाकर ग्राहक खोज रहा तस्कर पकड़ाया 

मामले में संलिप्त एक युवक की तलाश सरगर्मी से जारी

(दिपेश रोहिला)

पत्थलगांव। जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है। मुखबीर की सूचना पर बागबहार पुलिस ने 4 लाख रूपये का 22.900 कि.ग्रा. अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।जहां तस्कर अपनी मारुति अल्टो 800 कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा को बोरी में रखकर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा था। तस्करी में शामिल एक फरार आरोपी को पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जावेगी। तस्करी में प्रयुक्त मारुति अल्टो 800 वाहन क्रमांक CG-13UE-0491 को भी पुलिस ने जप्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति सिल्वर कलर के मारुति अल्टो 800 कार में अवैध रूप से गांजा भरकर बिक्री करने के लिए काडरो ढोढाडीह, बागबहार की ओर भ्रमण कर रहा था, जिस पर बागबहार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल पुलिस टीम के साथ रवाना होकर ग्राम काडरो ढोढाडीह के कच्ची सड़क के पास नाकाबंदी कर संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान संदेही सिल्वर कलर की मारुति अल्टो 800 कार दिखाई देने पर पुलिस ने घेराबंदी करके कार को रोक जिसमें तलाशी लेने पर दो बोरा में छुपा के रखा गया अवैध गांजा मिला, जिसके सम्बन्ध में वाहन चालक आरोपी कृष्णा चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी पीठाआमा थाना बागबहार गांजा के रखने, परिवहन करने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी चालक कृष्णा चौहान के ने किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं पेश नहीं किया। जिस पर पुलिस ने दो बोरी में रखे कुल 22 किलो 900 ग्राम वजनी,अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर जप्त किया और आरोपी कार चालक कृष्णा चौहान को हिरासत में लिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति अल्टो 800 कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया गया है। जप्त किए गए अवैध मादक पदार्थ गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपए से अधिक है।

Related News

पुलिस की पूछताछ में आरोपी कार चालक कृष्णा चौहान ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ गांजा को उसके ही गांव पीठाआमा के एक व्यक्ति हेमंत यादव ने अपने घर से निकाल कर बिक्री हेतु दिया था। पुलिस की जांच में आरोपी कृष्णा चौहान के साथ हेमंत यादव की भी संलिप्तता पाई गई है। पुलिस के द्वारा मामले में आरोपी कृष्णा चौहान और आरोपी हेमंत यादव उम्र 32 वर्ष, निवासी पीठाआमा, थाना बागबहार के विरुद्ध एन.डी.पी.एस.की धारा ,8,20(बी) (2)c के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।

वहीं हिरासत में लिए गए आरोपी चालक कृष्णा चौहान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले का दूसरा आरोपी हेमंत यादव फरार चल रहा है, पुलिस द्वारा जिसकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी तथा आरोपी की गिरफ्तारी में पत्थलगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डॉ ध्रुवेश जायसवाल, उप निरीक्षक राकेश सिंह,सहायक उप निरीक्षक नारायण साहू,आर. घनश्याम प्रजापति, सुखदेव सिदार, उपेन्द्र सिंह व लव चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।

जशपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है, सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है और गांजा तस्करों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर

Related News