नगर के अधिकांश वार्डो में बाहरी व्यक्तियों की बसाहट
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
नगर में एक लाज से पिछले दिनों 2 बांग्लादेशी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । यह खबर नगर व क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है । देश के विभिन्न हिस्सों में अवैध बांग्लादेशियों , घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलमानों की खबरे तो आम हो चुकी है पर अब इस शांतिप्रिय नगर में बांग्लादेशी चोरों के रुकने व पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद यह नगर के लिए चिंता का विषय बन गया है । कोई सोच भी नही सकता था कि इनकी धमक सरायपाली तक भी हो सकती है । ज्ञातव्य हो कि आज से कुछ वर्षो पूर्व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दीपांशु काबरा द्वारा झिलमिला स्थित टाउन हॉल में कोटवारों की एक बैठक ली गई थी । उस समय दूर दूर तक क्षेत्र में नक्सलियों की आमद की संभावना नही थी उस समय एसपी दीपांशु काबरा ने अपने उद्बोधन में कोटवारों व ग्रामीणों को सचेत रहनेकी बात कही थी वह कहा था कि आने वाले समय मे क्षेत्र में नक्सलियों के आमद की संभावना है ओर यह सच साबित भी हुआ था । उसे ही ध्यान में रखते हुवे स्थानीय पुलिस को चाहिए कि वह बतौर सतर्कता व आने वाले समय मे इन समस्याओं की संभावनाओं को देखते हुवे सभी वार्डो में संबंधित पार्षद के सहयोग से बाहरी प्रान्तों से आये लोगो की दस्तावेजो के साथ छानबीन करे । भविष्य में कही यह न हो कि नगर में ही कोई आरोपी य्या अपराधी मिल जाये ।
Related News
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 2-3 वार्डो को छोड़ दें तो लगभग पूरे नगर में अन्य प्रांतों से आये परिवार भारी संख्या में बसे हुवे हैं । कुछ लोगों का कहना है कि इन बाहरी लोगों को अपने राजनैतिक व वोट के लाभ के कारण इनके आधारकार्ड , राशनकार्ड व अन्य दस्तावेज राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोगों व पार्षदों द्वारा बनवाये गए हैं । चर्चा तो यहां तक है कि वार्ड क्रमांक 9 के पहाड़ी इलाके में एक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं होकर उन्हें बसाते हुवे पूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है । यहां बसे लोगों में बंगाली समाज की संख्या अधिक बताई जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार नगर में बहुत से ऐसे मकान मालिक हैं जो अपने मकानो को किराए में दे रहे हैं । पर इस बजट की बिल्कुल भी संभावना नही है कि ऐसे मकान मालिकों द्वारा किरायदारों से पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया होगा या पुलिस को कोई सूचना दी गई हो । जबकि नियमतः मकान मालिकों को किरायेदारों की सूची व सूचना दिया जाना कानूनी बाध्यता है । इस हेतु पूर्व में विभाग द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश भी जारी किया गया है ।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 में स्थित लाज से बांग्लादेशी चोर के रुकने की जानकारी पर कार्यवाही की गई वार्डवासियों ने बताया कि कुछ बाहरी लोगों को यहां सहज ही मकान किराए में मिल जाता है । भंवरपुर मार्ग में स्थित अटल आवासों के साथ साथ सभी वार्डो में पुलिस को पार्षदों के साथ मिलकर सभी बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेजो की जांच की जानी चाहिए । जो भी संदिग्ध मिले उन पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए ।