You are currently viewing Patwari suspended पटवारी निलंबित, जानिए क्या था मामला
Patwari suspended पटवारी निलंबित, जानिए क्या था मामला

Patwari suspended पटवारी निलंबित, जानिए क्या था मामला

रमेश गुप्ता

Patwari suspended पटवारी निलंबित, जानिए क्या था मामला

Patwari suspended  भिलाई.. आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के पास राजस्व विभाग की पटवारी सुश्री इन्द्रा मनोचा के विरुद्ध भ्रष्टाचार का प्रकरण सामने आया। प.ह.नं.50 तहसील व जिला दुर्ग में पदस्थ इस पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो और वीडियो क्लिप शिकायतकर्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Patwari suspended  प्रथम दृष्टया में यह आरोप सत्य प्रतीत हो रहा है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, वस्तुस्थिति का संज्ञान लिया और तुरंत दोषी पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस अवसर पर उन्होंने अन्य शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्य को कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक करने की सलाह भी दी है।

Patwari suspended उन्होंने अपने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शासकीय कर्मचारी व प्रशासनिक अमला आमजन की सेवा के लिए है, इसलिए प्रत्येक शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह आम नागरिकों को यह सेवा बिना किसी बाधा के मुहैया कराये और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण करे। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि 2 दिन पहले ही शिकायत की गई थी शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई है l

Patwari suspended
Patwari suspended पटवारी निलंबित, जानिए क्या था मामला

Swami Atmanand Schools स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदकों से मंगाए गई आठवीं कक्षा की अंकसूची

Leave a Reply