दिपेश रोहिला
Pathalgaon Latest News : बिलडेगी में विसर्जन करने गए युवक की तालाब में डूबने से हुई थी मौत, वीडियो आया सामने
Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलडेगी के सुगबासूपारा स्थित तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गहरे पानी मे डूबने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। युवक का पानी में डूबने वक्त का वीडीयो सामने आया है।
वीडीयो सामने आने के बाद भी हर कोई इस घटना को देख हैरत में पड़ गया है कि जहां युवक डूबा है वहां गहरा गड्ढे नही था। वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक प्रतिमा को विसर्जन के लिए पोखर में प्रवेश करता है।
इसी दौरान युवक डूबने लगता है। उनके साथ के युवक अगल बगल होने के बाबजूद नही देख पाता है। इधर युवक का डूबते हुए वीडियो सोसल मीडीया में वायरल हो रहा है। वीडियो आने के बाद भी परिजनों का कोई अन्य प्रतिक्रिया सामने नही आया है। ज्ञात हो कि 14 सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे बेलडेगी निवासी योगेश यादव के 24 वर्षीय पुत्र प्रतीक यादव बीते दिन गणेश विसर्जन के लिए मोहल्लेवासियों एवं साथियों के साथ निकला था।
वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक ने तालाब के अंदर मूर्ति पकड़ कर गया था। इसी दौरान विसर्जन के दौरान युवक ने पानी के अंदर डुबकी लगाई जिससे वह डूबने लगा। ताज्जुब की बात यह है कि उनके साथ वाले युवक भी प्रतीक को डूबते नही देख पाए। विसर्जन के बाद भीड़ खत्म होने के पश्चात बड़ा भाई खोजने लगा और अपने पिता को फोन करके बताया कि मोटरसायकल और जूता तालाब के मेढ़ किनारे रखा हुआ पाया।
Pathalgaon Latest News : जिसके बाद परिजनों और आसपास के मजदूरों द्वारा तालाब में ढूंढने पर प्रतीक के शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। सरल स्वभाव व मिलनसार युवक प्रतीक के मौत की गम को परिवार वाले व इष्ट मित्र भुला नही पा रहे है। घटना का जिक्र कर उनके आंखे भर जा रही है। बहरहाल घटना से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।