Naxalite: जवान को मारने आए नक्सलियों ने भाई पर किया हमला

जवान को मारने आए नक्सलियों ने भाई पर किया हमला

दंतेवाड़ा में देर रात 8-10 माओवादी घर में घुसे, धारदार हथियार से गले पर अटैक

दंतेवाड़ा। जिले के हिरोली गांव में नक्सलियों ने डीआरजी जवान के भाई पर जानलेवा हमला किया है। करीब 8 से 10 की संख्या में पहुंचे माओवादी धारदार हथियार से वारकर भाग निकले। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि नक्सली डीआरजी जवान को मारने पहुंचे थे, लेकिन उसके भाई पर हमला कर दिया। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हिरोली गांव निवासी घायल लक्ष्मण कुंजाम का रहने वाला है। इसका भाई देवा दंतेवाड़ा डीआरजी में पदस्थ है। गांव वालों ने बताया कि, बुधवार की देर रात करीब 8 से 10 की संख्या में नक्सली उसके घर पहुंच गए। घर के बाहर खड़े होकर देवा बाहर निकल की आवाज लगाई। आवाज सुनकर भाई लक्ष्मण कुंजाम पहुंच गया।
https://aajkijandhara.com/chhattisgarh-civic-elections-path-cleared-for-ward-delimitation-in-chhattisgarh-civic-elections/

हमला कर जंगल की तरफ भाग निकले
वहीं, नक्सली उसे देवा समझकर उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए। फिर वह मर गया सोचकर उसे उसी हालत में छोडक़र जंगल की तरफ चले गए। जिसके बाद परिजन घायल को पहले दंतेवाड़ा अस्पताल लेकर आए फिर यहां से इसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए इसे डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हालांकि, परिजनों ने रात में ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी। इधर, पुलिस असफरों का कहना है कि वारदात की सूचना मिली है। ये नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश इस पर की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर हमला किसने किया है।

Related News

Related News