:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर के बस्ती में संचालित होने जा रहे माँ वीणापाणि संगीत महाविद्यालय में संगीत के विविध विधाओं (गायन,वादन,नृत्य)हेतु संगीत टीचर्स का साक्षात्कार दो चरणों में संगीतमय वातावरण के साथ संपन्न हुआ।

संगीत के गायन,वादन,नृत्य विधा में पारंगत विशेषज्ञों द्वारा अंचल तथा दूर-दूर से अपने-अपने वाद्ययंत्रों के साथ संगीत शिक्षक बनने पधारे अभ्यर्थियों को बारी-बारी से बुलाकर उनकी संगीत योग्यताओं,प्रशिक्षणों,अनुभवों तथा प्रदर्शन-प्रस्तुति का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर संगीत महाविद्यालय के संचालक जन्मजय नायक उपाध्यक्ष वंदे मातरम् सेवा संस्थान छ.ग.,प्राचार्य सुकनाथ चौहान,डाॅ.पीताम्बर साहू,विशम्भर नायक,सूरज जायसवाल,महेश्वर जायसवाल,घांसीराम पटेल,गुरूमसिंह सोना,पार्वती यादव,नर्मदा मानिकपुरी,नारायण यादव,नीलकंठ नायक,सुफल नंद,लवकुमार बैरागी,अक्षय पटेल,डाॅ.कैलाश जोशी सहित अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित थे ।
