वनांचल ग्राम जम्हारी में पालकों की उपस्थिति में सम्मेलन का आयोजन
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। वनांचल ग्राम जम्हारी में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल में पालकों की उपस्थिति में किया गया। वही इस सम्मेलन में अतिथियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम से स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। जनपद सदस्य संजय डडसेना प्राचार्य सीताराम कुमार एवं संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम पटेल और संकुल के सारे शिक्षक एवं पालक सम्मिलित हुए जिसमें शासन द्वारा 12 बिंदुओं पर चर्चा कर पालकों को जानकारी दी गई मंच का संचालक श्री अशोक साहू द्वारा गया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सीताराम कुमार ने बैठक के उद्देश्य एवं शिक्षा को बढ़ावा देने शासन की योजनाओ को विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन से पालको एवं शिक्षक बीच अच्छा समन्वय स्थापित करना जिससे बच्चों के शारिरिक, मानसिक व सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही बच्चों के हर गतिविधियों को पालक को अवगत कराया जाना है ।जनपद सदस्य संजय डड़सेना ने कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए पालकों व शिक्षकों के बीच संवाद आवज़हतक है इससे छात्रों के बारे में जानकारी मिलती रहती है । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रेणना व उचित मार्गदर्शन मिल सके।
Related News
संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम पटेल ने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता व शिक्षा का स्तर को बढ़ाना ही सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। शासन के तमाम सुविधाओं के बावजूद आज शिक्षा का स्तर दिनोदिन गिरते जा रहा है। जो एक चिंता का कारण है, इसका समाधान आपस मे बैठकर निकालना होगा।