नए साल से पहले राजधानी में डबल मर्डर,पत्थर से कुचलकर उतारा मौत की घाट इलाके में हड़कंप…

हिमांशु /न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. हत्या के आरोपियों को कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

पुलिस के मुताबिक दिनांक 30 और 31 की दरम्यानी रात्र थाना डी.डी.नगर क्षेत्रं की घटना है. कला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान में चंगोराभाठा डी.डी.नगर निवासी कृष्णा यादव एवं सचिन बड़ोले बैठे थे. वहीं कुछ दूर में उसी मोहल्ले के अन्य 6 व्यक्ति आग जलाकर बैठे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि 6 लोगों ने मिलकर कृष्णा यादव एवं सचिन बड़ोले के साथ गाली गलौच करते हुए इट पत्थर से चाकू से वार कर कृष्णा यादव और सचिन बडोले की हत्या कर दी गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मामले में 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि सचिन बडोले बजरंग दल के खंड संयोजक था.,घटना के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों पक्ष के लोग एक ही मोहल्ले के निवासी है तथा आपस में परिचित भी बताया जा रहा है.

Related News

घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि सचिन बडोले यहां का खंड संयोजक था. जब तक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक यहां से नहीं हटेंगे. कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर छत्तीसगढ़ में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे.ऐसे में रायपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा चुस्त करने रात्रि पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ाने के दावों पर भी सवाल उठने लगा है

Related News