मुंगेली: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अवैध सट्टा और जुआ के खिलाफ मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। 09 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी का नाम त्रिभूवन उर्फ रिकु है, जिसकी उम्र 26 वर्ष है। वह विनोवाभावे वार्ड, मुंगेली का निवासी है। पुलिस ने उसे पडाव चौक, महादेव मेडिकल के पास सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी और नगद 1070 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 395/24 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। इस प्रकार की कार्यवाहियों से जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।