CG News: नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

नारायणपुर – छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आ‌ह्वान पर प्रदेश भर के नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर 2024 से जिला स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है, वही नारायणपुर नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारी भी साप्ताहिक रविवार बाजार स्थल पर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है जिसके चलते नगर पालिका के वार्डो में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जगह जगह सिर्फ कचड़ा ही कचड़ा नजर आ रहा है बस स्टेंड से लेकर सब्जी मंडी की हालत दयनीय है वही अबूझमाडिया चौंक पर भी कचरे ही कचरे नजर आ रहा है । भाजपा की सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारीयो को ठेका प्रथा से हटाकर अर्द्ध शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा लेकिन सत्ता पर आने के साल भर होने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया इसलिए प्रदेश व्यापी आह्वान पर सभी कर्मचारी हड़ताल पर है । सफाई व्यवस्था से पानी की दिक्कतों के लिए आम जन को हो रही परेशानियों के लिए सरकार जिम्मेदार है । कर्मचारियों के प्रमुख मांग है कि उन्हें लोक निर्माण विभाग, पी.एच.ई. विभाग एवं वन विभाग के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन भुगतान किया जावे।

महासंघ के नेतृत्व में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों की अनदेखी से नाराज होकर यह आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है। कर्मचारियों का कहना है कि ठेका प्रथा समाप्त कर उन्हे नियमित किया जावें, और उनके बैंक खातों में सीधे वेतन भुगतान किया जावें, जैसा अन्य विभागों में किया जा रहा है, इसके अलावा वे सम्मान राशि के रूप में 4000.00 रूपये की राशि की मांग कर रहे है। जो अन्य विभागों के कर्मचारियों को दी जा रही है लेकिन नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों को वह राशि नहीं मिल रही हैं।
नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी

 

Related News


महासंघ के नारायणपुर जिला अध्यक्ष विकास शर्मा द्वारा बताया गया कि, हमने कई बार ज्ञापनों के माध्यम से शासन को अपनी मांगों से अवगत कराया है. लेकिन हमारी आवाज हमेशा अनसूनी की गई है। हमारी प्रमुख मांग है कि नगरीय निकायों में प्लेसमेंट एवं ठेका प्रथा को तत्काल बंद किया जाएं, और कर्मचारियों को निकायों में 5 से 10 वर्ष की सेवा के बाद समायोजित किया जावे, इसके अलावा हम चाहते है कि 13 मार्च 2024 को गठित बारिक समिति में महासंघ के पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया जावे। उन्होनें यह भी कहा हमने शासन से कई बार हमारी मांगों पर ध्यान देने की अपील की गई है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है इसलिए हम 19 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है ।

Related News