CG News: मुख्यमंत्री साय करेंगे एग्री कार्निवाल का शुभारंभ…

 Chief Minister Vishnu Dev Sai :
 रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) में आज से ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा। 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस एग्री कार्निवाल में कृषि मंत्री रामविचार नेताम इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों, छात्रों और आम नागरिकों को कृषि अनुसंधान और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना है।
कृषकों और छात्रों को कृषि अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा, जिससे वे नवीनतम कृषि तकनीकों और अनुसंधान के बारे में जान सकें। साथ ही, ‘‘इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर’’ का भी आयोजन किया जाएगा, जहां विशेषज्ञ विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के मार्गदर्शन देंगे।
इसके अलावा, 20 से अधिक कंपनियों द्वारा कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

Related News