स्वयंसेवकों पर हिंदू समाज के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया

भानुप्रतापपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भानुप्रतापपुर खंड /नगर के द्वारा विजयादशमी उत्सव के अवसर पर स्वयंसेवको के द्वारा भानुप्रतापपुर नगर में सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर मैदान से पूर्ण गणवेश में घोष के साथ पथसंचलन कर नगर भ्रमण किया गया। नगर के कई स्थानों पर भगवाध्वज एवं स्वयंसेवकों पर हिंदू समाज के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
पथसंचलन के पश्चात विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम मे पहुंचे प्रांतीय पदाधिकारी श्री सतीश जी ने मुख्यवक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में संघ के विकास क्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज वर्तमान में जो परिस्थितियां व चुनौती है वह बहुत ही गंभीर हैं, देशद्रोहि शक्तियां भारत को विभिन्न माध्यमों से तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे है। किन्तु भारत आगे बढ़ता जा रहा है यह भारत की सदी है। यह अमृत काल का भी समय चल रहा है । उद्बोधन में हिंदू एकता भारत का अभ्युदय एवं विश्व का नेतृत्व कैसे भारत करने वाला है उसके विषय में कुछ प्रेरक उदाहरणों से बताया गया।
उन्होंने आगे विजयादशमी पर कहा की शक्ति उपासना का यह पर्व है। आसूरी शक्तियो के ऊपर दैवीय शक्तियों का विजय का दिन है। इनके अलावा धार्मिक ग्रंथ रामायण व महाभारत का भी उल्लेख किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग जिला खंड के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।