Bhanupratappur News – महाविद्यालय में आज जनजाति गौरव कार्यशाला आज

Bhanupratappur News

भानुप्रतापपुर। आज शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत (ऐतिहासिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक योगदान) के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यशाला में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा जिला सतीश लाटिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह, मुख्यवक्ता सामाजिक कार्यकर्त्ता सतीश गोकुल पंडा, विशेष अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रत्नेश सिंह व सरपंच ग्राम पंचायत कराठी चेतन मरकाम शामिल होंगे। इसके पूर्व 4 नवम्बर को जनजाति समाज के वीरों का, जनजाति संस्कृति का महाविद्यालीन छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर व आकर्षक रंगोली बनाकर महाविद्यालय को सजाया गया। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं को आज प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक कमल किशोर प्रधान एवं सहसंयोजक सुषमा चालकी द्वारा दी गई।

Related News