गरियाबंद। सायबर ठगों की नजर आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाने के लिए हमेशा बनी रहती है । और वे इसके लिए नित नए नए तरीके ईजाद करते रहते है इस बार ठग आपके बैंक अकाउंट से आधार के लिंक नही होने की बात कहकर एक APK लिंक डाउनलोड करने के लिए भेज रहे है । जिसे ओपन करते ही व्हाट्सएप हैंग हो जा रहा है और आपके व्हाट्सएप का कंट्रोल उसके हाथों में चला जा रहा है ।
गरियाबंद में रहने वाले कॉन्ट्रेक्टर अमित वखरिया को आज सुबह सायबर ठग ने बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से मैसेज भेज कर उनका एकाउंट आधार से लिंक नही होने की बात कहकर एक APK लिंक भेजा जिसे ओपन करते ही उनका व्हाट्सएप हैंग हो गया और उसके बाद लगातार उनसे आधार नंबर,पैन नंबर और मोबाइल नंबर की लगातार मांग करते हुए ओटीपी भेजी जा रही थी । जिससे उनको शंका हुई और सारा मामला समझते देर नही लगी इसके बाद वे सीधा थाने गए और वहा जाकर लिखित में शिकायत दर्ज करवाई ।
वही इस पूरे मामले को लेकर गरियाबंद थाना प्रभारी ओपी यादव का कहना है कि इस तरह के लिंक पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप हैंग हो सकता है, और आपके फोन का रिमोट कंट्रोल ठगों के हाथों में चला जाता है। इसके बाद वे आपके नाम से व्हाट्सएप पर अन्य लोगों से पैसे या अन्य चीजों की मांग कर सकते हैं। इस तरह की ठगी से बचने का एक ही तरीका है कि फोन को तुरंत फॉर्मेट कर दिया जाए, ताकि ठग व्हाट्सएप के जरिये आपकी कांटेक्ट लिस्ट तक न पहुँच सकें। इसके अलावा फेसबुक में दी गई अपनी पर्सनल जानकारी को ओनली मी करके रखें अपनी कॉन्टेक्ट लिस लिस्ट को भी ओनली मी करके रखें क्योंकि साइबर ठग आपके फेसबुक प्रोफाइल में जाकर देखते हैं कि आपकी फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन है और उसके ही आधार पर में फिर आपसे जुड़ी जानकारी के आधार पर वे आपके फ्रेंड से संपर्क करते हैं