दुर्जन सिंह
बचेली/ किरंदुल
राष्ट्रहित, उद्योग हित, श्रमिक हित के ध्येय वाक्य पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध किरंदुल शाखा की खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में वैश्विक जगत में एक नई आर्थिक महाशक्ति के रूप में नित नवीन उपलब्धियों के साथ विकसित राष्ट्र की ओर निरंतर अग्रसर होने, समर्थ भारत, सक्षम भारत, नक्सलमुक्त बस्तर की ओर बढ़ते हुए विकास की नई गाथा लिखने पर खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल की ओर से बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुए छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण सिंह देव के माध्यम से बस्तर पंडुम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारत के यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में केंद्रीय इस्पात मंत्री से परिचर्चा एवं पत्राचार कर आवश्यक आगामी कार्रवाई कराते हुए शीघ्र लागू कराने बाबत मांग पत्र सौंपा गया।
पत्र में विस्तृत जानकारी दी गईं है कि एनएमडीसी लिमिटेड के श्रमिकों का पुनरीक्षित वेतनमान दिनांक 01 जनवरी 2022 से लंबित है।एनएमडीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा पुनरीक्षित वेतन समझौते का अनुमोदन उपरांत आवश्यक आगामी कार्रवाई हेतु केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय प्रेषित किया गया था, किंतु वहाँ से आगामी कार्रवाई लंबित थी। आवश्यक आगामी कार्रवाई हेतु हमारे बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसदमहेश कश्यप के संज्ञान में लाने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री से हमारे श्रम संघ के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक इस्पात भवन, नई दिल्ली में आहूत की गई।
सांसद के मार्गदर्शन में दिनांक 16 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आहूत इस बैठक में माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने आवश्यक आगामी कार्रवाई कर शीघ्र ही वेतन पुनरीक्षण करवाने का आश्वासन दिया तथा आगामी कार्रवाई प्रक्रियारत थी। इसी मध्य वित्तीय वर्ष के समापन माह मार्च 2025 में कतिपय श्रम संघों द्वारा बेमुद्दत आंदोलन किया गया, जिससे हमारी परियोजना, निगम एवं राष्ट्र को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा, जिसका हमारे भारतीय मजदूर संघ द्वारा पुरजोर विरोध किया गया तथा राष्ट्रहित में हमारे समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस हड़ताल से दूर रहे तथा हमारे शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन के अनुसार अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। कतिपय श्रम संघों द्वारा किये गये आंदोलन की वजह से पुनरीक्षित वेतनमान की जो प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने वाली थी, वह पुनः लंबित हो गई तथा इससे हमारे राष्ट्र और निगम को नुकसान भी उठाना पड़ा है। भारतीय मजदूर संघ सदैव ही राष्ट्रहित सर्वोपरि के सिद्धांतों पर कार्य करता है, अतः हम अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं हुए तथा राष्ट्रहित के साथ श्रमिक हित में लंबित पुनरीक्षित वेतनमान को शीघ्र ही लागू करवाने हेतु आवश्यक आगामी कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण करवाने बाबत अनुरोध किया गया है।
Related News
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में बस्तर पंडुम के समापन समारोह के अवसर पर खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, दानेश्वर जोशी, लिशांष सिंह, विराट अवस्थी, उपेंद्र त्रिपाठी, बसंत कुमार, सुधा, सूरमा दास, प्रीति दूधी, केसर कोर्राम सहित यूनियन के पदाधिकारीं एवं सदस्यगण उपस्थित थे