Academy- शास्त्रार्थ एकेडमी ने फिर बजाया सफलता का डंका

प्रतिभा छात्र सम्मान समारोह में टॉपर्स हुए सम्मानित

राजकुमार मल

भाटापारा- शिक्षा की गुणवत्ता और कॉन्सेप्ट क्लैरिटी में अग्रणी शास्त्रार्थ एकेडमी ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया, विगत 10 वर्षों से लगातार टॉपर्स देने वाली इस प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था ने इस वर्ष भी CBSE और CGBSE बोर्ड दोनों में शानदार परिणाम दिए हैं

CBSE 12वीं में,यश चौबे ने 95% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया,,दिशा देवांगन ने 93.2%,,समीर बघेल ने 90% अंक प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया

Related News

CBSE 10वीं में प्रथा टोटवानी ने 95.2%, अनुराग जायसवाल ने 95% (स्कूल टॉपर) प्रियांशी चिमनानी ने 93.3% अंक अर्जित किए CGBSE इंग्लिश मीडियम 12वीं में विशाल साहू ने 90% के साथ ब्लॉक टॉप किया, 10वीं CGBSE इंग्लिश मीडियम में नीलम साहू ने 94.84% के साथ ब्लॉक टॉप किया।

इस अवसर पर आयोजित प्रतिभा छात्र सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य संजय तिवारी ने बच्चों को आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया,, टीचर अनुराग ने सफलता का श्रेय कॉन्सेप्ट क्लैरिटी, क्वालिटी एजुकेशन और बच्चों की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, “जब शिक्षक की मेहनत और विद्यार्थी की लगन एक साथ जुड़ती है, तब सफलता अवश्य मिलती है।” कार्यक्रम में टीचर अनुराग की माता तिलोत्तमा शर्मा, निधि शर्मा, नरेश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, घनश्याम देवांगन सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

Related News