:रामनारायण गौतम:
सक्ती: टीम गरबा कार्निवल द्वारा गरबा का आयोजन किया गया, जिसमे नगरवासियों ने
मातारानी के भक्ती गानो पर गरबा किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित तथा माता की
आरती कर गरबा का शुभारंभ किया गया, आरती में पंडित भोलशंकर तिवारी और समारू राम देवांगन की उपस्थिति रही।

गरबा कार्निवल में लोग अलग-अलग अंदाज और थीम पर सज-धजकर गरबा करने पहुचे,गरबा इवेंट में अभिनेत्री एल्सा घोष की मौजूदगी ने माहौल को और उत्सवपूर्ण बना दिया। एल्सा को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.

टीम गरबा कार्निवल के आयोजक देवेंद्र देवांगन, डोमेन देवांगन, पीहू चन्द्रा, राजेश देवांगन, दीपेश देवांगन, ओमेश देवांगन ओम देवांगन और उनकी टीम रही जिन्होंने कार्यक्रम को मेहनत से सफल बनाया.
