Big step
भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनकी भारत-विरोधी और उत्तेजक बयानबाजी के चलते की गई है.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ एक्स में विवादित पोस्ट किया था. उन्होंने भारत पर “सैन्य हमले की तैयारी” का आरोप लगाते हुए कहा था कि “भारत की तरफ से हमला तय है और यह करीब है”. आसिफ ने यह भी दावा किया था कि “पाकिस्तान ने अपने सुरक्षाबलों को मजबूत करना शुरू कर दिया है, क्योंकि भारत की तरफ से हमला निश्चित है”.
यह भी पढ़ें:digital strike: शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी चैनलों के YOUTUBE चैनल ब्लॉक