Bhatapara news : प्रचार वाहनें बेच रहीं कीटनाशक, फील्ड स्टॉफ अलर्ट पर

इस तरह उठा रहे मौके का फायदा

भाटापारा। जरूरी जानकारी- प्रचार वाहनें किसानों को कृषि दवाओं की सीधी बिक्री नहीं कर सकतीं। सलाह-किसान परहेज करें ऐसी खरीदी से क्योंकि प्रतिकूल स्थितियां संभव हैं।
मौसम इस समय कीट प्रकोप के लिए अनुकूल बना हुआ है। एक तरफ शीघ्र तैयार होने वाली फसलें अंतिम दौर में हैं, तो दूसरी ओर विलंब से तैयार होने वाली प्रजातियों में बालियां निकल रहीं हैं। ऐसे में बेतरह नुकसान पहुंचाने वाले कीट सक्रिय हैं। यह स्थिति कीटनाशक दवाओं का प्रचार करने वाली वाहनों को भरपूर अवसर दे रही हैं। बिक्री की जानकारियां पहुंचने के बाद विभाग ने सख्त हिदायत जारी कर दी है।

प्रचार वाहनों में यह दवाएं खूब
माहो, लकवा, तितली और पेनिकल माइट। फसलों को बेतरह नुकसान पहुंचाने वाले माने जाते हैं यह कीट। कुछ एक कीटनाशक की उपलब्धता मांग की तुलना में बेहद कमजोर है। इसका फायदा ऐसी प्रचार वाहनें उठा रही हैं, जिनके पास विकल्प के कीटनाशक हैं। करना है प्रचार लेकिन यह किसानों को सीधी बिक्री कर रही हैं जबकि नियमानुसार ऐसी खरीदी-बिक्री डीलर या सब-डीलर से करना है।
सख्ती और सलाह
जिला मुख्यालय तक पहुंच रही जानकारी के बाद कृषि विभाग ने प्रचार वाहनों को सख्त हिदायत दी है कि कीटनाशकों की बिक्री सीधे किसानों को नहीं करें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने किसानों को भी सलाह दी है कि प्रचार वाहनों से कीटनाशकों की खरीदी नहीं करें क्योंकि प्रतिकूल स्थितियां संभव है। इसे कमजोर उत्पादन के रूप में देखा जा सकता है।
अलर्ट पर मैदानी अमला
जिला मुख्यालय ने अपने फील्ड स्टाफ को सक्रिय करते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष नजर रखें क्योंकि यह नियम विरुद्ध गतिविधियां ऐसे ही क्षेत्रों में जारी हैं। मैदानी अमले से यह भी कहा गया है कि किसानों से मुलाकात के दौरान ऐसी खरीदी से बचने की सलाह दें और नजदीकी अधिकृत संस्थानों में जरूरी कीटनाशक की उपलब्धता की जानकारी दें।
वर्शन
प्रचार वाहनों के द्वारा कीटनाशकों का विक्रय सिर्फ डीलर्स और सब-डीलर को ही किया जा सकता है। यदि वह किसानों को सीधी बिक्री कर रहे हैं, तो यह नियम विरुद्ध है।
अवधेश उपाध्याय
निरीक्षक, उर्वरक एवं कीटनाशक, भाटापारा

Related News

Related News