CG Breaking : बालक को अपने साथ ले गई मां ने पुलिस को बताई ये वजह…..आइये जानें

CG Breaking :

CG Breaking :  महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना बागबाहरा के बिहाझर स्कूल से गुमशुदा 07 वर्षीय बालक अपनी मां के साथ सकुशल बरामद

गुमशुदा बालक अपनी मां के संरक्षण में था

पति पत्नी के आपसी विवाद के कारण बच्चे की मां के द्वारा बालक को अपने साथ ले जाना बताई।

CG Breaking :  बागबाहरा ! बागबाहरा ! महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना बागबाहरा के बिहाझर स्कूल से गुमशुदा 07 वर्षीय बालक को मां के साथ सकुशल बरामद किया है। महिला ने बताया कि पति पत्नी के आपसी विवाद के कारण बच्चे अपने साथ ले गई थी।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/09/2024 को बिहाझर शासकीय प्राथमिक स्कूल से दूसरी कक्षा के छात्र को अज्ञात महिला के द्वारा ले जाने की सूचना पर थाना थाना बागबाहरा में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 235/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के गुमशुदा बालक को उसकी मां राजकुमारी ठाकुर द्वारा स्कूल से ले जाने की सूचना मिला कि पुलिस टीम के द्वारा बालक की मां राजकुमारी के घर पतासाजी की जा रही थी।

Bagbahara crime news : पुलिस को चकमा देने के लिये पुराने ट्रांसफार्मर के नीचे छिपाकर ले जा रहा था लाखों का गांजा….आइये पढ़े पूरी खबर

CG Breaking :  आज दिनांक 05/10/2024 को राजकुमारी ठाकुर अपने बच्चे को साथ लेकर थाना बागबाहरा उपस्थित आई, जिनसे पपूछताछ करने पर राजकुमारी के द्वारा अपने पति लोकनाथ ठाकुर के साथ आपसी विवाद के कारण विगत 01 साल से अपने मायके नदी चरोदा, बुंदेली, तेंदुकोना क्षेत्र में रहना तथा पति द्वारा बच्चो से मिलने न दिए जाने पर, अपने बच्चे के प्रति स्नेह के कारण बिहाझर स्कूल से बच्चे को अपने साथ ले जाना बताई। बालक को उसकी मां राजकुमारी यादव के द्वारा स्वयं के साथ रखना एवं पालन पोषण करने की इच्छुक होना बताया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Related News