Bilaspur Crime News : बिलासपुर में एक बार फिर चाकू बाजी
Bilaspur Crime News : बिलासपुर ! शहर के युवा आजकल एक नए सॉन्ग पाल रहे जिसमे आधी रात को लड़के लड़कियां बिलासपुर से सटे जंगलों में रात को घूमने जाते हैं इसी गाड़ी में शहर के कुछ लड़के लड़की हैं नशा करने के बाद कोरी डैम घूमने जा रहे थे इसी दौरान कानन पेंडारी के पास कुछ मनचले लड़कों ने लड़कियों पर कमेंट पास कर दिया !
इसके बाद कुछ दूरी पर गनियारी में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया वहां से आगे बढ़ाने के बाद 24 कैरेट होटल कोटा में लड़के लड़कियों में पहले गली-गलौच फिर जमकर विवाद शुरू हो गया इसी बीच लड़कियों के साथ का एक लड़के ने चाकू निकाल कर एक युवक पर हमला कर दिया जिससे प्रार्थी को चोट लग गई चाकू बाजी के बाद सभी वहां से भाग निकले !
इधर पीड़ित थाने में शिकायत करने पहुंचा तत्काल पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आगे जाकर युवक युवतियों को पकड़ लिया सभी को थाने ले आए पीड़ित युवक के रिपोर्ट पर चारों लड़के लड़कियों के खिलाफ बीएस की धारा 109 190 191( 2) 191(3 )के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया इन धाराओं के तहत 10 वर्ष से अधिक की सजा का प्रावधान है फिलहाल मौज करने के लिए लड़की लड़कियों की रात थाने में ही गुजारी और आज उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा !
Bilaspur Crime News : आरोपियों के नाम शुभम लहरी विद्यानगर थाना सिविल लाइन हर्ष थाना तारबहार, भूमिका थाना तारबहार ,पायल थाना सकरी, पूजा थाना सक्ति !