हिंगोरा सिंह
Ambikapur Breaking News : उदयपुर में हाथियों का आतंक आइये देखे VIDEO
Ambikapur Breaking News : सरगुजा ! सरगुजा जिले के उदयपुर में हाथियों का आतंक इन दिनों देखने को मिल रहा है। बता दे की उदयपुर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो हाथियों का दल विचरण कर रहा है , और धान और मक्के के फसल को खा रहे है ।
पिछले 5 दिनों से 12 हाथियों का दल के केदमा जाने वाला रोड पर डटा हुआ है । वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है । और सड़कों पर न निकलने की अपील कर रही ।
Ambikapur Breaking News : वहीं मैनपाट नर्मदापुर के बैगहवा मुरूमडीह में अभी भी छह हाथियों का दल विचरण करते हुए देखा गया है ।