दुल्लापुर में डायरिया के 60 मरीज मिले, गांव में इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम जुटी

मुंगेली:  बिलासपुर जिले के बाद अब मुंगेली में भी डायरिया  के मरीज देखने को मिल रहे हैं मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डायरिया से एक मरीज की मौत हो गई अब तक जिले में 60 से अधिक लोग मिले हैं इनमें से 17 गंभीर मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है मुंगेली जिले के स्थित सेतगंगा  के ग्राम दुल्लापुर के 60 लोग डायरिया से पीड़ित है.
मंगलवार को इलाज के दौरान panku ram निषाद की मौत हो गईl आपको बता दें कि सोमवार को दुल्लापुर गांव में डायरिया से पीड़ित 32 मरीज थे इनमें से 6 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया मंगलवार को मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और यह 60 तक पहुंच गया l इनमें से 17 गंभीर मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर बेहतर इलाज के लिए अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी के नेतृत्व में प्रशासन में मेडिकल की टीम को गांव की ओर रवाना हुई.
*कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कमी योजना से बातचीत की और आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दिए
* बीएमओ डॉक्टर ज्वाला प्रसाद कौशिक ने बताया कि गांव की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के 25 लोगों की टीम घर-घर जाकर इलाज में जुटी हुई है घरों घर क्लोरीन टैबलेट जिंक व ओआरएस के घोल बाँटे जा रहे हैं अभी 60 पीड़ितों में से 17 को जिला अस्पताल रेफेर किया गया है वही एक पीड़ित की परिजन ने मरीज को कवर्धा रेफर कराया है शेष का इलाज गांव में ही जारी है रात में 14 लोगों की टीम उपचार के लिए दुल्लापुर में उपस्थित है और इलाज कर रही है
मुंगेली जिला कलेक्टर राहुल देव ने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
कलेक्टर राहुल देव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों  से बातचीत की और उनसे स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में जानकारी ली चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिएl उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया और चिकित्सकों से जिला अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लिए उन्होंने कहा कि मरीज को बेहतर उपचार सहित सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए इनमें से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि डायरिया को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर है डायरिया पीड़ित गांवों और लोगों तक उपचार और सामग्री पहुंचाई जा रही है स्थित तीन नियंत्रण में है ग्राम दुल्लापुर के गांव के पानी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया l
मितानिन और आर एच ओ  लोगों को बचाव की जानकारी दे रहे हैं
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एमके राय ने बताया कि ग्राम दुल्लापुर सहित आसपास के गांव में कुल 17 डायरिया पीड़ित मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है डॉक्टर की निगरानी में सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल टीम मरीजों के इलाज कर रही है डायरिया प्रभावित गांवों में लोगों को स्वास्थ्य जांच जरूरी दावों का वितरण आवश्यक परामर्श और बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसमें बचाव के सभी उपाय बताए जा रहे हैं मितानिनों को व आर एच ओ को घर-घर भ्रमण कर बचाव के जागरूक किया जाने के लिए कहा जा रहा है.

Related News