चारामा। श्री सत्य साइन बाबा के 99 जन्मदिवस पर जिला कांकेर की चारामा समिति अंतर्गत शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम चारामा में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
मैच का आयोजन हेतु चारामा ,जैसा कर्रा करिहा तथा गीतपहर समिति के क्रिकेट टीम का चयन किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर से माननीय प्रांताध्यक्ष उमेश डांग, उप प्रांतीय अध्यक्ष टी रामा राव, प्रांतीय यूथ समन्वयक भानुचंद्र यादव, श्याम सुंदर जिला अध्यक्ष धमतरी ,अमोल सिंहा कांकेर, आरडी बट्टी क्रिकेट मैच उद्घोषक,तरुण साहू यूथ समन्वयक ,रामेश्वर राव कांकेर गोविंदपुर, लखनपुरी करिहा , गीतपहर,जैसा कर्रा के भक्त सम्मिलित हुए ।क्रिकेट मैच के दौरान नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें चारामा के डी एल उइके, अग्रहित निषाद, धरमदास, साधुराम विश्वकर्मा, शीला ठाकुर, लक्ष्मी उईके, दिलेश्वरी ठाकु, राम सुमन उईके,हिमाचल सिंहा ,भावना कोसरिया आदि सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
Tournament- क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
27
Nov