Charama news– विधायक ने किया बच्चों को पुरस्कार वितरण

चारामा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिलेझर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेपरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा ग्राम चारभाटा में संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 25 नवंबर को भानुप्रतापपुर विधानसभा की विधायक सावित्री मनोज मंडावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम अधिकारी अमित सक्सेना ने सात दिवस कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सावित्री मांडवी ने बच्चों से राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया एवं उन्हें अपनी आगामी परीक्षाओं में अच्छे नंबर से पास होने के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उपस्थित ग्राम चारभाटा के माननीय सरपंच महोदय कमलकांत कश्यप ने स्वयंसेवकों के कार्य को सराहना किया एवं उन्हें अच्छा इंसान बनने की शुभकामनाएं प्रदान की ।कार्यक्रम के अंत में माननीय विधायक के हाथों समस्त श्रेष्ठ स्वयंसेवकों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लीलेझर के प्राचार्य हिमालय सिंह गंगराले, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेपरा के प्राचार्य शेख सज्जाद खान, व्याख्याता विजय राय,उप सरपंच माननीय योगेश कुमार गावड़े, प्रेमलता सुकदेवे, महेन्द्र नायक एन एस यू आई अध्यक्ष, हिम्मत साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विजय राय ने किया।
अंत मे आभार प्रदर्शन शा उ मा वि जेपरा के कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related News