20 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर अपनी आवाज करेंगे बुलंद
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर बीते 30 दिनों से हड़ताल पर है, जहां एक ओर अब प्रदेश के जिलों में कुछ सचिव भूख हड़ताल पर बैठे है। तो वहीं दूसरी ओर सचिवों के हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायतों के कामकाज ठप पड़ गए हैं जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है। जिसमें पेंशन,आवास,पीडीएस,जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,नल जल योजना जैसे कार्य प्रभावित हो रहे है। इसी क्रम में पत्थलगांव ब्लॉक के सचिव संघ बीते 30 दिनों से अपनी आवाज बुलंद करते हुए हड़ताल पर डटा हुआ है। बुधवार को यहां चार–पांच सचिव क्रमबद्ध तरीके से पिछले 6 दिनों से चिलचिलाती धूप में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है जब तक राज्य सरकार द्वारा मोदी की गारंटी के तहत विधानसभा चुनाव के दौरान सचिवों के शासकीयकरण किए जाने का घोषणापत्र में जारी वादा पूरा नहीं किया जाता तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।
दरअसल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत से पूर्व अपने घोषणापत्र में सचिवों का शासकीयकरण करने की मांग पूरी करने का वादा किया था। जिसमें एक कोर कमेटी का गठन कर सचिवों का शासकीयकरण करने की दिशा में पहल शुरू की जानी थी। मगर डेढ़ वर्ष का समय समाप्ति की ओर है। सचिव अपनी मांग को पूरा न होते देखकर अब सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाने लगे हैं।
वहीं पत्थलगांव सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष टिपेन्द्र यादव ने कहा कि जब घोषणापत्र में किए गए वादे को भाजपा सरकार पूरा नहीं कर सकती तो चुनाव के वक्त मोदी की गारंटी के तहत सचिवों के शासकीयकरण किये जाने का झूठा वादा आखिर किया ही क्यों? डेढ़ साल पूर्ण होने को है मगर अब भी यदि भाजपा सरकार सचिवों के हित में कदम बढ़ाना चाह रही है तो हम खुले दिल से स्वागत करेंगे और सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को जन–जन पहुंचने में सदैव प्रतिबद्ध होंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक सचिवों के शासकीयकरण की मांग को सरकार पूरा नहीं करती तब तक इसी तरह हड़ताल पर डटे रहेंगे। प्रदेश के सचिव आगामी 20 अप्रैल को अपनी आवाज बुलंद करने दिल्ली के जंतर मंतर रवाना होंगे।
विदित हो कि प्रदेश में सचिव संघ अपनी शासकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत है। मिली जानकारी के मुताबिक सचिवों द्वारा अब किए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल के दौरान कोरबा जिले से जनपद पाली के ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा सचिव राजकुमार कश्यप की मृत्यु हिट स्ट्रोक और दिल का दौरा पड़ने से हो गई है। तो वहीं जशपुर जिले से जनपद कुनकुरी के ग्राम पंचायत बनकोम्बो सचिव रामेश्वर चौहान, जिला महासमुंद से जनपद पिथौरा के ग्राम पंचायत उतेकेल सचिव मोहित साहू की मृत्यु से प्रदेश सचिव संघ में शोक की लहर छाई हुई है।
इस दौरान पत्थलगांव में सचिव संघ के रामदुलार पटेल,विजय डनसेना,मीराबाई,भानुक सिदार,माधुरी,लीलावती,लक्ष्मण नाग,भुवन राम,लोहर साय समेत 50 से अधिक सचिव हड़ताल स्थल पर मौजूद रहे।