भूख हड़ताल का पांचवां दिन, शासकीयकरण की मांग
भानुप्रतापपुर।प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई भानुप्रतापपुर ने तीन पंचायत सचिवो के हड़ताल के दरम्यान मौत हो गई। उनके प्रति गहरा संवेदना ब्यक्त किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
बता दे कि पंचायत सचिव की एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग वर्षों से रही है। समय-समय पर शासन-प्रशासन के प्रति ध्यानाकर्षण करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाता रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि आप लोगो के मांग पूरी होगी यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी याने पूरी होने की गारंटी कहा था
लेकिन ढेड़ साल बाद भी मांग पूरी करना छोड़ उस पर विचार करना भी मुनासिफ नही समझा गया। जिससे नाराज पंचायत सचिव ने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए 17 मार्च से प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव धरना प्रदर्शन कर रहे है।
धरना प्रदर्शन के दरम्यान तीन पंचायत सचिव साथी राजकुमार कश्यप ग्राम पंचायत कुटेलमुडा जनपद पाली जिला कोरबा, मोहित साहू ग्राम पंचायत उतेकेल जनपद पिथौरा जिला महासमुंद एवं रामेश्वर चौहान ग्राम पंचायत बनकोम्बो जनपद कुनकुरी जिला जशपुर के निधन हो गया।
क्रमिक भूख हड़ताल बैठे सचिव ने इसे सचिव परिवार के लिए पीड़ादायक पल बताया। लगातार यह पांचवा दिन है बुधवार को सेवक राम तेता, दुकालू गोटा, राजेन्द्र सलाम, संजय मरकाम, बज्जू पोटाई क्रमिख भूख हड़ताल पर बैठे है।
पंचायत सचिव के हड़ताल में होने से पंचायत की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई दिनों से पंचायत भवन का ताला भी नही खुलता है। ग्रामीण लोगो को मूलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही है। परेशान ग्रामीण अब चाह रहे है कि पंचायत सचिव की मांग पूरी हो जाए जल्द ही पंचायत भवन लौटे। जिससे शासन स्तर से संचालित योजना का लाभ मिल सके व ग्राम पंचायत की रौनकता पुनः कायम हो सके।
पंचायत सचिवों ने कहा कि इस बार जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही दिल्ली में भी हड़ताल की रूपरेखा बनाई जा रही है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर बैठक व चर्चा जारी है।
इन अवसर पर उपस्थित
प्रदेश मीडिया प्रभारी रामकरण सिन्हा, ब्लाक मीडिया प्रभारी अनिल पटेल। उपस्थित पंचायत सचिव दुकालू गोटा ,झाड़ू राम गोटा, कृष्णा कावड़े,रामकरण सिन्हा,पूनम दर्रो,निधि राजपूत ,रघुवर साहू, केशा राम कोरेटी,अनिल पटेल,बरन सिंह ऑचला, बरसन सलाम , तुलसी यदु, धनाजी ठाकुर, गीता राम निषाद ,रत्ती राम कावड़े ,बज्जू राम पोटाई,बसंती नेताम,रामसेवक तेता,दीनानाथ वट्टी,आसमनी ध्रुव , कौशिल्या शोरी ,हीरामन कोरेटी ,संजय मरकाम ,बलदेव हिड़ामी, फूलसिंह विश्वकर्मा ,पवन कोर्राम , रूबी चौधरी , बलिराम पोया,सामबती मरकाम ,संतोषी मंडावी ,सुनीता सेवता, हीरामन कोठारी ,जागेश्वर दर्रो,महेश कोड़ोपी डीगेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।