Discussion- नवनिर्मित स्टेडियम को आमजन के लिए शीघ्र खोलने चर्चा 

सक्ती

नगरपालिका सीएमओ पुनीत वर्मा व सब इंजीनियर तारकेश्वर नायक  के साथ बैठकर सक्ती नगर के नव निर्मित स्टेडियम को सुव्यवस्थित कर आमजन के लिए शीघ्र खोलने,निर्माणाधीन बुधवारी बाजार सड़क के संबंध में,निर्मित सियान सदन को उपयोग हेतु खोलने व सियान सदन में बने दुकानों की शीघ्र नीलामी कराने,बुधवारी बाजार के तोड़फोड़ से प्रभावितो के संबंध में,शराब दुकान को शहर से दूरस्थ खोलने जैसे विभिन्न मुद्दों सहित नगर विकास में हो रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कराने व नगर को सुंदर,व्यवस्थित बनाने विस्तार से चर्चा की गई।

साथ में नगरपालिका उपाध्यक्ष भारत यादव , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव ,पार्षद प्रतिनिधि मनोज सोनीजी ,भाजपा नेता दिलीप सराफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related News

Related News