Ramesh Gupta
भिलाई
अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले छः आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से कुल 3.195 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 32000 रूपये एवं बिक्री से प्राप्त नगर रकम 1000 रूपये कुल 33000 रूपये मोहन नगर पुलिस ने जप्त किया है ।
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 28 मार्च को मुखबिर सूचना थाने मे प्राप्त हुआ कि ग्रीन चौक दुर्ग के लडके महेश नागवंशी, नितेश साहू, दुर्गेश यादव, विकास यादव, आकाश यादव एवं कृष्णा उर्फ कान्हा नागवंशी मादक पदार्थ गांजा रखे है तथा उसकी बिक्री कर रहे है। मुखबीर सूचना की पर गंजमंडी सिकोला भाठा दुर्ग थाना मोहन नगर पुलिस ने रेड किया गया रेड कार्यवाही दौरान आरोपी (1) महेश नागवंशी पिता सूरज उर्फ सोनू नागवंशी उम्र 21 साल साकिन ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (2) नितेश साहू पिता पुरूषोत्तम साहू उम्र 19 साल साकिन ग्रीन चौक पेट्रोल पंप के पीछे दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (3) दुर्गेश यादव पिता परदेशी यादव उम्र 21 साल साकिन ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (4) विकास उर्फ लाशा पिता स्व0 शिव यादव उम्र 19 साल साकिन ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. (5) आकाश यादव पिता संतोष यादव उम्र 28 साल साकिन ग्रीन चौक दुर्ग ,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (6) कृष्णा उर्फ कान्हा नागवंशी पिता लक्ष्मीनारायण नागवंशी उम्र 29 साल साकिन ग्रीन चौक दुर्ग ,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 119/2025 धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है l