इच्छुक भक्तजन कराओके ट्रेक पर भजन गाने की व्यवस्था
भानुप्रतापपुर। चैत्र नवरात्र के पावन दिवस में नवमी पर्व दिन रविवार को श्री राधाकृष्ण मंदिर की स्थापना की गयी जिसका प्रथम वार्षिक उत्सव एवं मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव कार्यक्रम के साथ-साथ शिरडी साईं मंदिर परम्परानुसार श्री रामनवमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है। वही इच्छुक भक्तजन कराओके ट्रेक पर भक्तिगीत गाने की भी सुविधा मंदिर परिसर में रखी गई है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 6 अप्रैल नवमी पर्व पर श्रीराधा कृष्ण एवं श्री सांई मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किये जाने है। वृंदावन धाम धर्मस्थल श्री राधाकृष्ण मंदिर स्थापना दिवस,श्री राम जन्मोत्सव पर्व,श्री साईं राम नवमी पर्व मनाये जाना है।
:: कार्यक्रम ::
प्रातः 8 बजे
श्री साईं मंत्रोचारित अभिषेक – पूजन प्रातः 10 श्री राधाकृष्ण मूर्ति वैदिक पूजन अभिषेक
11 बजे :- श्री राधाकृष्ण श्रृंगार वंदन 12 बजे :-दोप. 02 बजे :- 2:30 बजे -: श्री राम जन्मोत्सव निमित्त हवन यज्ञ महाप्रसाद भोग भण्डारा भक्ति संगीत गायन, कराआके साऊण्ड ट्रेक में
(हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भजन जसगीत आदि) उपर्युक्त धार्मिक अनुष्ठान में पुजन सामग्री राशन सामग्री इत्यादि प्रदान कर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
Related News
इस भक्तिभाव पूर्ण धार्मिक आयोजन में मन-मानस काया के परिष्कृतार्थ आप सभी श्रद्धालुभक्त सादर आमंत्रित हैं। कृपया पधारकर महाआरती में सम्मिलित होवें व महाप्रसाद भण्डारा ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य करें।