Ram Navami procession- पत्थलगांव में रामनवमी की शोभायात्रा पर दिखे कटप्पा और पुष्पा

भजनों की धुन पर थिरकते नजर आए हजारों रामभक्त

(दिपेश रोहिला)

पत्थलगांव। पत्थलगांव में रामनवमी को लेकर रविवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा जशपुर रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर से निकलकर तीनो मुख्य मार्ग में भ्रमण किया। जिसमे हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। इस रैली में सराईपाली के नृतकदलों के टीम ने कटप्पा,पुष्पा, भूत बैताल का रूप धारण किया हुआ था। जहां नर्तकदलों द्वारा जिंदा सर्प को अपने मुख पर डाल लिया गया।

वहीं मेरठ से आये डमरू दल ने तासे का वादन किया। इस दौरान नृतक दलों के द्वारा विभिन्न करतब से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए। डीजे की धुन में भजनों पर युवा जमकर थिरकते नजर आए। साथ ही विशाल हनुमान ने रामभक्तों के बीच पहुंचकर आशीर्वाद प्रदान किया।

Related News

एसडीओपी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृण रखी हुई थी। सडकों में आने जाने वाली वाहनों के लिए रूट तय किया गया था। रैली में तीनों मार्गों पर जगह जगह समाजसेवियों ने जलपान की व्यवस्था की हुई थी। वही समिति के लोगों ने बताया कि इस वर्ष की भांति अगले वर्ष भी भव्य तरीके से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

युवाओं ने निकाली भव्य बाइक रैली

शोभायात्रा से पहले दोपहर को सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने बिलाईटांगर स्थित हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना करते हुए बाइक पर भगवा वस्त्र धारण किए हाथों में झंडे लेकर तीनों मार्गों में जयकारे लगाते नजर आए।

Related News