चारामा
रामनवमीं पर नगर सोनकर समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किये गये। समाज की ओर से एकदिवस पुर्णतः कार्य बंद कर रामनवमी का पर्व धुमधाम से मनाया गया। समाज के सभी जन नगर के मॉ शीतला माता मंदिर पर स्थित सोनकर समाज भवन में सुबह सभी एकत्रित हुए और 11 बजे से युवा संगठन द्वारा समाज भवन से पुर नगर मे भव्य बाईक रैली डीजे के साथ निकाली इस दौरान सभी के हाथो मे भगवा ध्वज रहा।
बाईक रैली हाईवे से सदर बाजार होते हुए 12 बजे समाज भवन पर पुनः समाप्त हुई। 12 बजे समाज के पदाधिकारी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा पहुँचे, जहाँ अस्पताल में भर्ती सभी मरीजो को फल का वितरण कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 01 बजे से समाज भवन मे भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना भजन हुआ। जिसके बाद समाज के छोटे छोटे बालक बालिकाओ के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके बाद अतिथियो का आगमन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक सावित्री मडावी, अध्यक्षता तुलसी माली अध्यक्ष सोनकर समाज, विशिष्ट अतिथि भुनेश्वर नागराज अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, नगर उपाध्यक्ष अंजु धर्मेन्द्र सोनकर, नरेन्द्र यादव पुर्व गौ सेवा आयोग सदस्य, करन सोनकर सहायक संचालक उघान कांकेर, पीरस बेन्ताल सोनकर तहसीलदार नरहरपुर, नगर पार्षद कविता साहु, गितेश्वरी सोनकर, तुलसी धर्मेन्द्र सोनकर, लोकेश सोनकर, चंद्रीका देवांगन, रानू कमलेश सेन, अशोक सोनी, मंजु सुभाष सोनकर, पूर्व अध्यक्ष अमृत देवांगन, पूर्व पार्षद शिव सोनकर, सुभाष सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर, विनोद साहू, महेन्द्र नायक, ज्ञानसेन राठौर धर्मेन्द्र कुंजाम, उपस्थित रहे। अतिथियों ने भगवान श्री राम और मॉ शीतला मंदिर परिसर मे पुजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।शुभांरभ के अवसर पर वार्ड कमांक 02 में रामसत्ता समिति हेतु 05 लाख के भवन का भुमिपुजन, वार्ड कमांक 13 में 05 लाख रूपये के सोनकर समाज भवन का भूमिपूजन एव वार्ड कमांक 03 में 02 लाख रूपये की लागत से बने राजमिस्त्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर का लोकपर्ण किया। सभी अतिथियो का समाज की ओर से स्वागत किया गया, जिसके बाद सभी अतिथियों ने समाज के सम्बोधित करते हुए समाज के एक सुत्र में बधे रहने की बात कही।
विधायक सावित्री मंडावी ने कहाँ कि समाज हमे जीवन का अनुशासन सिखाता है। समाज की परिपाठी को हमेशा बनाये रखे, भगवान रामचंद्र के आदर्शों पर चलकर समाज की उन्नति का रास्ता बनाये । विधायक ने समाज की मॉग पर वार्ड कमांक 13 में स्थित सोनकर समाज भवन के विस्तार हेतु 03 लाख रूपये की घोषणा की। वही नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज ने समाज के सभी जनो का उन्हे चुनाव में जीत के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए सम्बोधित किया
समाज की माँग पर समाज हेतु 100 नग कुर्सी, मेट, समाजिक बर्तन एंव माईक सेट देने की घोषणा करते हुए नगर के विकास में सहयोग प्रदान करने का आर्शीवाद माँगा। इस दौरान समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ को शील्ड एव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए समाज के सभी छात्र छात्राओ को आगे आने की अपील की। सम्बोधन कार्यकम के बाद शाम 05 बजे से भव्य कलश शोभा यात्रा डीजे और भगवा ध्वज व भव्य ॉकी के साथ समाज भवन से निकाली गई। जो कि पुरे नगर में देर रात 09 बजे तक भ्रमण करते हुए समाज भवन में समाप्त हुई। रात्रि में सभी ने रामनवमी के अवसर पर अपने अपने घरो मे रंगोली सजाकर दीप जलाये, जमकर आतिशबाजी हुई ।
इस आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सोनकर, घनश्याम बगरिया, जितेन्द्र सोनकर, महामंत्री बिरेन्द्र सोनकर, मंत्री बसंत सोनकर, सुभाष सोनकर, महेश सोनकर, अनूप सोनकर, ललित सोनकर, देवा सोनकर, मनोज सोनकर, राजेश सोनकर, विनोद सोनकर, कैलाश सोनकर,शम्भु सोनकर सहित
समाज की सभी महिला पुरुष पदाधिकारीयो का सहयोग रहा।