Raid 2 Trailer Out: भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ अजय देवगन की रेड.. रितेश देशमुख भी देखे दमदार अंदाज में

Raid 2 Trailer Out

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मशहूर फ्रेंचाइजी ‘रेड’ का दूसरा पार्ट ‘रेड 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अजय एक बार फिर सीबीआई अधिकारी अमय पटनायक के रोल में धमाल मचाते नजर आए हैं.

फिल्म में उनका सामना रितेश देशमुख के करप्ट पॉलिटिशियन किरदार से होगा, जिसने ट्रेलर में ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है.

https://youtu.be/kQF1gl7nLaU?si=ScL0mgLgLHeO9nQw

क्या ट्रेलर में?

  • ट्रेलर की शुरुआतरेडके आइकॉनिक सीन से होती है, जहां अजय अपनी टीम के साथ रेड‘ (छापेमारी) पर जाते हैं.
  • इस बार उनके पासदादा मनोहर भाई के नाम पर वॉरंट होता है, लेकिन छानबीन के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगता.
  • रितेश देशमुखका किरदार राजनीतिक घपलेबाजी और गहरे साजिशों का केंद्र नजर आता है.
  • एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर ट्रेलर ने फैंस को बांध लिया है.

Related News