Problem of water-वार्डवासियों को हो रही पेयजल की समस्या

तो क्या संगम सेवा समिति का पानी टंकी है इसलिए नगरपालिका टंकी में पानी नही डालेगी ?
संगम सेवा समिति अब मोटर भी उपलब्ध करायेगा

दिलीप गुप्ता 
सरायपाली 

नगर के वार्ड क्रमांक 15 में नगरवासियो की मांग पर संगम सेवा समिति व राम राज परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से एक पानी टंकी उपलब्ध कराते हुवे पानी टैंकरों के माध्यम से नियमित रूप से इस टंकी में पानी डाला जाता था किंतु पानी की आपूर्ति समिति द्वारा पूरे 15 वार्डो के सतह ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी निशुल्क पानी आपूर्ति किये जाने के कारण कभी कभी इस टंकी को भरने में विलंब होने से आसपास के 15-20 घरों में पांनी की समस्या होती थी । ऐसी स्थिति में रामराज परिवार व मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस सार्वजनिक टंकी को पालिका के टैंकर द्वारा नहीं भरा गया है जिससे वहां के वॉर्ड वासीयों को पानी के लिए परेशानी हो रही है।

रामराज परिवार के पदाधिकारी मयंक शर्मा द्वारा सीएमओ को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नगरपालिका बताये की किस कारण से यह टंकी पालिका के टैंकर द्वारा नहीं भरा जा रहा है । चूंकी दोनों ही समिति धार्मिक और सामाजिक हितों के लिए काम करती है व यह टंकी आम जन मानष के पानी आपूर्ति हेतु लगवाया गया है न की किसी व्यक्ति विशेष के निजी उपयोग के लिए । अगर पालिका द्वारा वह टंकी नहीं भरा गया तो समस्त वार्ड वासीयों द्वारा नगर पालिका परिषद सरायपाली का घेराव किया जावेगा।

Related News

पत्र में निवेदन करते हुवे कहा गया है कि यथा शिघ्र पानी टंकी को पालिका के टैंकर द्वारा भरा जाये । नही तो उग्र आंदोलन होगा उसकी समस्त जवाबदारी पालिका प्रशासन की होगा ।

इस संबंध में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल ने बताया की रामराज परिवार व मोहल्ले वासियो को आश्वस्त किया गया है कि उन्हें शीघ्र ही पानी मोटर भी सौजन्यतावश उपलब्ध कराया जायेगा ताकि मोटर के माध्यम से टंकी को भरा जा सके व टैंकरों की आवश्यकता ही न पड़े । रामराज परिवार व मोहल्लेवासियों ने संगम सेवा समिति के इस निर्णय का स्वागत करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Related News