Saraipali news- अभी भी विद्युत तारो के आसपास के वृक्षों को काटकर अधूरा छोड़ा गया

बरसात के दिनों में यही वृक्ष विद्युत व्यवस्था को करेंगे प्रभावित

दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- नगर में निर्माणाधीन गौरवपथ के किनारे नए विद्युत पोल सैकड़ो की संख्या में लगाये गए हैं । पिछले 65 वर्ष पुराने विद्युत पोलो व तारो को हटाकर व्यवस्थित तरीके से नए पोल व तारो को पर्याप्त ऊंचाई देकर लगाया गया है । नगर के अधिकांश वृक्ष जो कि पुराने विद्युत पोलो व तारो के आसपास थे व बरसात के महीने में अत्यधिक बाढ़ आने से सभी विद्युत तारो से टकराया करते थे जिससे स्पार्क होने व लाइट बन्द होने की समस्या बनी रहती थी । कुछ दिनों तक इन बढ़े हुवे डंगालियो को काटने व छटाई करने के लिए ही विद्युत विभाग द्वारा दिन दिन भर लाइट बन्द कर दिया जाता था । जिससे आम जनता भीषण गर्मी से परेशान होती थी तो वही विद्युत संचालित व्यवसाय भी बुरी तरह बन्द हो जाता था ।

इन समस्याओं के निराकरण को देखते हुवे नगरपालिका द्वारा नवनिर्मित हो रहे गौरवपथ के किनारे नये ऊंचे ऊंचे खम्बो के साथ ही नए तार भी लगाए गए हैं जो अब विद्युत व्यवस्था को कम प्रभावित करेंगे । लेकिन इसके बावजूद आज भी गौरवपथ व इन बिजली खम्बो के आस पास अनेक पेड़ो को तो पूरी तरह काट दिया गया पर अभी भी अनेक ऐसे पेड़ो की पूरी तरह कटाई नही की गई व अधूरा काटकर छोड़ दिया गया है जो आने वाले बरसात के दिनों में विद्युत तारो से फिर टकराएंगे व विद्युत व्यवस्था को प्रभावित करेंगे ।

Related News

इस संबंध में नगरपालिका व विद्युत विभाग को चाहिए कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बगैर बाधा के संचालित होते रहे इसके लिए जहां जहां भी अधूरे काट कर छोड़ दिये गए पेड़ो व नाली तथा विद्युत तारो के आसपास के पेड़ों को तत्काल प्रभाव से काटने की प्रक्रिया प्रारम्भ करे । अगले महीने से बरसात का मौसम आ जायेगा व इन शेष बचे पेड़ो में पुनः तेजी से डंगालियां आने लगेगी वह फिर तारो से टकराएंगी जिससे विद्युत बाधित होगा । साथ ही यह पेड़ नव निर्मित नालियों को भी क्षतिग्रस्त करेगी ।  समय रहते इन अधूरे व शेष बचे पेड़ो को सुरक्षा व बाधित किये जाने को देखते हुवे तत्काल काटे जाने की ओर नगरपालिका व विद्युत विभाग को ध्यान देना चाहिए ।

Related News