Camp- उदयबंद में जीवन विद्या शिविर

जांजगीर-चांपा। ग्राम उदयबंद जिला जांजगीर चांपा (छ .ग .) के नव निर्वाचित सरपंचपियुष कैर्वत व ग्राम परिवार के द्वारा आयोजित एक दिवसीय जनसंवाद जीवन विद्या शिविर जिसमें प्रबोधक के रूप में रायपुर से व्याख्याता गण शिक्षा गौरीकांता साहू व उनके पति श्री कृष्ण कुमार साहू ने प्रतिभागियों के साथ सुखी समृद्ध गांव से सुखी समृद्ध विश्व परिवार हेतु जनसंवाद में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ग्रामीणों का ध्यानाकर्षण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के गणमान्य नागरिकों में सरपंच पियूषकांत कैवर्तजी तथा उनके तीन पचों के साथ ही साहू समाज के प्रमुख बंशीलाल साहू व उनकी सुपुत्री प्रतिभा साहू, गुहाराम साहू व उनके सुपुत्र बृजेश साहू, रमेश साहू, चित्ररेखा साहू व उनके सुपुत्र अवनीश साहू, राहुल साहू व सुपुत्री श्रद्धा साहू के साथ ही अन्य युवाओं में जय प्रताप साहू व उनकी माताजी, अनिमेष साहू व उनकी माताजी निर्मला साहू, अचला साहू, वंशिका साहू, समीर व हिमांशु कैवर्त, आंचल बरेठ उपस्थित थे। सत्र के दौरान मुख्य रूप से ग्राम की समस्या व उसके समाधान पर चर्चा के साथ ही *शिक्षा से अपेक्षा के रूप में स्वयं में विश्वास, श्रेष्ठता का सम्मान, व्यवहार में सामाजिक, व्यवसाय में स्वावलंबी तथा स्वस्थ शरीर होने की बात की गई। प्रमुख सूत्रों में मेरी उपयोगिता ही मेरा सम्मान है ,यही मेरा पहचान है और यही मेरा होने का प्रयोजन है ।

प्रतिभागियों ने इस एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर को स्वयं के जीवन व अपने गांव के लिए बहुत उपयोगी बताया और ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक माह किए जाने के संबंध में प्रबोधको से निवेदन किया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए *अगला एक दिवसीय शिविर 21 जून 2025, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किए जाने की सहमति बनी। प्रबोधक ने सरपंच व ग्रामीणों के इस पहल को परिवार मूलक ग्राम स्वराज्य व्यवस्था के क्रम अनुकरणीय कदम बताया।
प्रज्ञा ( स्वाध्याय ) केन्द्र उदयबंद जिला जांजगीर के संरक्षक डाँ पारसदेवी -डाँ शिवानंद साहू-, डां रत्ना देवी -डाँ रामकुमार साहू की सहमति से संरक्षक के छोटे भाई परिवार -प्रबोधक दंपत्ति गौरी – कृष्ण कुमार साहू ने परिवार की ओर से निम्न सम्मानों की घोषणाएं की।
1. शुद्ध शाकाहारी, व्यसन मुक्त परिवार जहाँ तीन पीढ़ी साथ-साथ रहकर उत्पादन, सेवा, श्रम कर रहें हों, बुजुर्ग अपना समय – ज्ञान चर्चा में बच्चो के साथ बिताते हो उन परिवारो को वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा ।
2. आर्गनिक खेती करने वाले परिवार,
3. प्रज्ञा (स्वाध्याय ) केन्द्र मे गांव के बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए समय देने वाले परिवार,
4. विद्यालय मे संस्कारवान पीढ़ी गढऩे वाले शिक्षक परिवारों कों,
5. जनप्रतिनिधियो द्वारा विद्यालय में आवश्यक संसाधन, पर्यावरण के साथ संस्कार रोपण में सहयोगी परिवारोंको
6. संस्कारवान मेरिट मे आने वाले प्रत्येक कक्षा एक -एक बालक बालिका को सम्मानित किया जायेगा।

Related News

Related News