नगरपालिका व प्रशासन कर रहा किसी घटना का इंतजार
नाली निर्माण के चलते दुकानें लगा रहे बीच चौक में
दिलीप गुप्ता
सरायपाली नगर में अभी गौरवपथ का निर्माण चल रहा है । गौरवपथ बना नही की छोटे छोटे दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकानें खोलना आरंभ कर दिए । अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक वैसे भी चौतरफा आवागमन के चलते सर्वाधिक भीड़ इसी स्थान पर होती है । पहले मंदिर के सामने सीजनल दुकान लगा करती थी पर अब देखा देखी अन्य दुकानें भी खुलने लग गई । अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक व खासकर राम मंदिर के आमने सामने लगभग 100 दुकाने व पसरा लगाकर दुकानदार अब नियमित रूप से बैठने लगे हैं । जिससे दुकाने व ग्राहकों की वाहने सड़क तक आ जाने व भीड़ हो जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है साथ ही हमेशा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है ।
ये पसरा व दुकाने चौक से लगे होने के कारण पास से ही अनेक ट्रकों का आना जाना लगा रहता है जो कभी भी असावधानी वश दुर्घटनाओ को अंजाम दे सकता है । पूर्व में भी इसी की वजह से इसी स्थान पर एक व्यक्ति की मौत ट्रक से कुचलने से हो चुकी है ।गौरवपथ के किनारे पसरा दुकान लगने , फल व सब्जियों की दुकानों के लगने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है ।
नगरपालिका को चाहिए कि इन छोटे दुकानदारों को नगरपालिका कार्यालय के पास जो खाली जगह है वहां इन्हें अस्थायी तौर पर दुकानों को लगाने की अनुमति दे दी जानी चाहिये । स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग को भी बेहतरीन व सुरक्षित यातायात को ध्यान में रखते हुवे इस पर विचार व पहल करनी चाहिये । यह भी सामूहिक रूप से सुनिश्चित करनी चाहिए कि भविष्य में सड़क किनारे पसरा व ठेले न लग सके । इन दुकानदारों की वजह से पीछे के दुकानदारो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । दुकानों के सामने इन पसरा व ठेले वालो के कारण भीड़ ह्यो जाने से पीछे के दुकानदारी काफी प्रभावित भी हो रही है ।
इन दुकानदारों ने बताया को इस गौरवपथ सड़क के किनारे लग रही दुकानों व ठेले वालो को सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए व साथ ही हम दुकानदारों को इससे हो रहे नुकसान को देखते हुवे शीघ्र ही एक ज्ञापन एसडीएम , सीएमओ व पुलिस प्रशासन को देकर व्यवस्था बनाये जाने की मांग करेगा ।
Related News
नगर का हृदय स्थल कहलाने जाने वाला जयस्तंभ चौक के किनारे फलों की दुकान लग रही थी पर नाली निर्माण हेतु नाली खोद दिए जाने से इन सभी दुकानदारों द्वारा अस्थायी रूप से सड़क किनारे व ठीक जयस्तंभ चौक के समीप ही फल दुकान लगनी प्रारम्भ हो गई है । जिससे भारी भीड़ व हमेशा गाड़ियों से गुजरने वाले इस चौक में रास्ता और संकरा हो गया है । किंतु यातायात को सुचारू रूप से चलाने की कोई व्यवस्था यहां नही काईये जाने से कुछ ही समय बाद बार बार जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है जिसके चलते दुकानदार व राहगीर सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस स्थान पर भारी आवाजाही व मुख्यमार्ग होने के कारण बसें , छोटे चारहिया वहनो व पैदल यात्रियों के कारण कभी भी सुरक्षा व व्यवस्था के अभाव में बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।
इन सभी को मद्देनजर एसडीएम, नगरपालिका व पुलिस प्रशासन से प्रभावित व्यापरिजनो ने मांग की है कि वे सड़क किनारे लगा रहे पसरा व ठेले दुकानदारों को अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक लगा रहे दुकानों को अन्यंत्र स्थान्तरित कर जिस उद्देश्य को लेकर यह गौरवपथ का निर्माण किया जा रहा है उसे बनाये रखने के लिए उचित कार्यवाही करें व भविष्य में इन स्थानों पर कोई भी दुकाने न लग सके इसकी सुरक्षित व्यवस्था भी करनी चाहिए ।