सक्ती -छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना “महतारी वंदन” योजना के अंतर्गत बस्तर में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम महतारी वंदन का भुगतान का मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला सक्ति के जिलाध्यक्ष अर्जुन राठौर ने कहा महतारी के नाम पर बनी यह योजना बॉलीवुड के अभिनेत्रियों के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की आधी आबादी माता बहनों के लिए बनाई गयी है।
इस घटना से योजना में लापरवाही स्पष्ट रूप से दर्शित हो रहा है भ्रष्टाचार की बू भी आ रही है। उन्होंने कहा इस घटना की सूक्ष्मता पूर्वक जाँच हो और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए राशि की वसूली की जाए।