बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस में बढ़ी यात्रियों की संख्या, रेलवे ने फिर से लगाए 16 कोच

रायपुर। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में एक बार फिर 16 कोच जोड़ दिए हैं। रेलवे के अनुसार, अब प्रतिदिन औसतन 800 से अधिक यात्री इस ट्रेन से सफर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, 11 दिसंबर 2022 को जब बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी, तब इसमें 16 कोच थे। लेकिन टिकट दर अधिक होने के कारण यात्रियों की संख्या घटने लगी, जिसके चलते अप्रैल 2023 में कोच घटाकर 8 कर दिए गए थे। उस समय ट्रेन में लगभग 564 यात्री यात्रा कर सकते थे, जबकि अब 16 कोच बहाल होने के बाद यह क्षमता बढ़कर 1128 यात्रियों की हो गई है।

रायपुर और बिलासपुर से नागपुर के बीच इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है। कई यात्री कम समय में रायपुर से बिलासपुर पहुंचने के लिए भी इस ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसकी मुख्य वजह ट्रेन का समय पर चलना और रद्द न होना है।

त्योहारी सीजन में वंदेभारत एक्सप्रेस पूरी तरह पैक चल रही है। रविवार को ट्रेन के चेयर कार कोच में 54 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 6 सीटों पर वेटिंग रही। नियमित संचालन, समयपालन और बेहतर सुविधाओं के कारण यात्रियों का भरोसा इस ट्रेन पर लगातार बढ़ रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *