विधायक चातुरी नंद ने जन चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं…संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निर्माण के निर्देश

सरायपाली : विधायक चातुरी नंद ने जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जन चौपाल में ग्राम रूढ़ा की पुष्पा यादव ने अपनी गरीबी परिस्थिति का हवाला देते हुए इलाज में सहयोग करने का अनुरोध किया जिस पर विधायक नंद ने रायपुर में बेहतर इलाज कराने और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने महिला की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए उन्हें 10 किग्रा चावल सहयोग के रूप में दिया।

इसी तरह जोगनीपाली के लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने गांव में प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट लगाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दुर्गा पंडाल के पास नवीन हाई मास्क लाइट लगाने का अनुरोध किया जिस पर विधायक नंद ने आगामी वर्ष में विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

Related News

चौपाल में शासकीय महाविद्यालय के जमीन आधिपत्य और पेयजल व्यवस्था की मांग कर्मचारियों द्वारा की गई जिस पर विधायक नंद तत्काल कलेक्टर से दूरभाष पर बात कर इसके निरीकरण के निर्देश दिए।

बता दें कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती है और जमीनी स्तर की नेता के रूप में जानी जाती है। विधायक नंद ने आमजन की समस्याओ से रूबरू होने जन चौपाल लगाने का एक अनुकरणीय प्रयास किया जिसका क्षेत्रवासियों के द्वारा सराहना की जा रही है।

Related News