Mayor शशि सिन्हा की MIC में 3 नए चेहरे… BJP में जाने वाले पार्षद को दिखाया बाहर का रास्ता

:रमेश गुप्ता:

रिसाली:  नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने तीन नए चेहरे को महापौर परिषद में शामिल किया है। वहीं देर शाम जारी आदेश में भाजपा प्रवेश करने वाली वार्ड 28 की पार्षद सीमा साहू को परिषद की टीम से बाहर कर दिया है।

पूर्व में भाजपा प्रवेश करने वाले वार्ड 20 के पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह निगम की जगह वार्ड 36 के पार्षद रोहित धनकर को राजस्व विभाग का प्रभारी बनाया है।
रोहित धनकर अब निगम में राजस्व विभाग के साथ-साथ मेयर इन काउंसिल के बाजार तथा वाहन विभाग प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

इसी तरह  वार्ड 10 की पार्षद जमुना ठाकुर को पुनर्वास तथा नगर नियोजन उद्यानिकी तथा संचार विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा सीमा साहू की जगह महापौर ने महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण तथा आजीविका विभाग की जिम्मेदारी वार्ड क्र. 40 की पार्षद रंजीता बेनुआ को दी है।