:अमित वाखरिया:
गरियाबंद: शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला खट्टी में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मुँह मीठा करा, तिलक लगाकर गणवेश वितरण किया गया.
शाला प्रवेशोत्सव के बारे मे जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा ने कहा की नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही य़ह आयोजन इसलिये किया जाता है की नव प्रवेश लेने वाले बच्चे विद्यालय आने में किसी प्रकार का संकोच ना करे तथा विद्यालय में भी उन्हें घर जैसा खुशनुमा माहौल मिले तथा बड़े बच्चे उनसे घुल मिल सके और पढ़बो सब झन गढ़बो जन जन के नारे को सार्थक कर सके और कोई भी बच्चा अप्रवेसी ना रहे.
माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक चैन सिंह यादव ने अनुरोध किया की सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आवे पालकों को भी इस ओर ध्यान देना होगा . प्राथमिक शाला प्रधान पाठक गीता चंद्राकर ने कहा की सभी पालक गण अपने बच्चों को घर मे भी पढ़ाई के साथ साथ संस्कार की बाते भी बताए तभी बच्चों का सर्वागीण विकास होगा.
तत्पश्चात 1 ली एवं 6 वी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगा, खीर पूरी खिला , गणवेश प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में पंच रामप्रसाद ध्रुव, पूर्व पंच श्रीमती हेमबाई , ग्रामीण जन शांतू राम, प्रभु लाल यादव, हेमलाल पटेल, मनीष चंद्राकर, चैन सिंह यादव, देवेन्द्र कांशी, टी आमदे , गीता चंद्राकर, मीना यादव, एन बाइ, ममता निषाद, साधना चंद्राकर, चमेली ध्रुव, डिगेस्वरी ध्रुव, पूर्णिमा बाइ, नीरा बाई, दीपक ध्रुव, केशरी ध्रुव तामेस यादव, धर्मेंद्र ध्रुव आदि उपस्थित थे.