:रामनारायण गौतम:
सक्ती – वृषभ तीर्थ दमउदहरा के पास नहर लाइनिंग के चल रहे कार्यों का समाचार 15 जून को प्रकाशन किया गया था समाचार प्रशासन के बाद जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के द्वारा जांच टीम गठन कर 20 जून को जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया आज के जनधारा में नहर में भ्रष्टाचार समाचार प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने समाचार प्रकाशन पर संज्ञान लेते हुए किसानों के हित में जांच टीम गठन कर होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य किया है.
आपको बता दें कि 15 जून को आज की जनधारा अखबार में समाचार प्रकाशन किया गया था जिसमें समाचार का मुख्य रूप से नहर लाइनिंग कार्य में चल रहे गुणवत्ता इन कार्यों को दर्शाया गया था विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा नहर के मरम्मत कच्ची छोटी नहरों को पक्के करने का काम चल रहा है.
कार्यस्थल पर न कोई सब इंजीनियर न ही सिंचाई विभाग का कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं रहने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है अभी काम चल ही रहा हैं और सीमेंट कांक्रीट फट गया है.
सक्ती के दमाऊ में नदी से किसानों को खेती करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा दो किमी का कार्य एक करोड़ रुपये की लागत में काम चल रहा हैं जो कि काफी घटिया एवँ निम्न स्तर का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस लाइनिंग कार्य को ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है बिलासपुर के भाजपा नेता का आदमी बताया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा कार्य सही करने की बात कही जाती है तो ठेकेदार द्वारा कहा जाता है इससे बढ़िया काम नहीं होगा वहीं अधिकारियों को इसकी जानकारी देने पर अधिकारी कहते हैं जो कार्य चल रहा है सब सही है और ग्रामीणों द्वारा लगातार इस सम्बंध में ठीक ढंग से प्राक्कलन के अनुसार काम करने के लिये कभी कबार पहुंचे इंजीनियर एसडीओ से कहा जा रहा हैं परंतु अधिकारी भी आंख मुद्दे बैठे हैं.
पढ़ें खबर:
https://aajkijandhara.com/irresponsibility-canal-repair-heavy-negligence-in-repair/